AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
छोटे सीमांत किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी
योजना और सब्सिडीkrishi jagran
छोटे सीमांत किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी
👉फसलों की खेती हो चाहे फूलों की बागवानी इस सभी कार्यों में कृषि मशीनरी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. कृषि यन्त्रों के बिना खेती बाड़ी का कोई भी कार्य संभव नहीं होता है. कृषि यंत्र की सहायता से खेतीबाड़ी के कार्य आसान और कम समय में हो जाते हैं, लेकिन कई छोटे सीमांत किसानों की आय बहुत अच्छी नहीं होती है, जिसके चलते कृषि यन्त्र की खरीद नहीं कर पाते हैं। 👉ऐसे में छोटे सीमांत किसानों को कृषि यंत्र का लाभ प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम कृषि यन्त्र अनुदान योजना संचालित की गयी है, जिसके चलते किसानों को कृषि यंत्र पर अनुदान दिया जाता है। 👉बता दें कि पीएम कृषि यन्त्र अनुदान योजना के तहत हर राज्य में अपने नियमानुसार निर्धारित सब्सिडी का लाभ किसानों को प्रदान किया जाता है. इन्हीं राज्यों में से मध्यप्रदेश सरकार किसानों को कृषि यंत्र पर 50% सब्सिडी दी जा रही है. जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे इसमें आवेदन कर सकते हैं. तो चलिए इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया और जरुरी दस्तावेज़ के बारे में जानते हैं। 👉इन कृषि यंत्रों पर किसानों को मिलेगी सब्सिडी - मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से जिन कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है वे इस प्रकार हैं - पावर हैरो, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, हे रेक, न्यूमेटिक प्लांटर, पैडी (राईस) ट्रांसप्लांटर आदि. किसान इन कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं। 👉दस्तावेज़ - आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड भूमि के लिए बी-1 ट्रैक्टर चालित यंत्रों के लिए ट्रैक्टर की आरसी आवेदन करने वाले का आधार से लिंक मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट पासबुक की प्रथम पेज की कॉपी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसानों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र 👉कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया - मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किसान भाई ऑनलाइन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं, लेकिन सभी किसान भाइयों को यह बात ध्यान में रखना होगा की आवेदन के समय उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा. किसान मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। स्त्रोत:- कृषि जागरण, 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
15
2
अन्य लेख