समाचारAgrostar
छोटा और सस्ता सोलर जनरेटर है कमाल का!
👉🏻गर्मी के दिनों में बिजली जाने की समस्या लोगों को परेशान करती है. ऐसे में इस समस्या से जूझना काफी मुश्किल हो जाता है. और छोटे शहरों में तो बिजली घंटो घंटो तक भागती है. जिसकी वजह से लोगों को भारी सामना करना पड़ता है. वहीं बिजली लंबे समय तक जाने से लोग मोबाइल लैपटॉप चार्जर आदि चीजें चार्ज नहीं कर पाते. इस स्थिति में आपका काम रुक जाता है. जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हो जाते हैं. लेकिन अब बाजार में एक सोलर उपकरण उपलब्ध है जो आपको इस परेशानी से आराम दिला सकता है।
👉🏻इस जनरेटर का जवाब SAARVAD PORTABLE SOLAR POWER GENERATOR ST-500 है. जनरेटर का इस्तेमाल टीवी पंखा से लेकर लैपटॉप मोबाइल और आधी छोटे उपकरणों को चार्ज करने में यूज किया जाता है. यह कई घंटों तक चलने में सक्षम है. और इसका यूज आराम से किया जाता है. और सबसे अच्छी बात यह है कि ये आकार में काफी छोटा होता है. इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है. अगर इसकी खासियत की बात करें तो इसमें 6000mAh items, SARRVAD 518wh14000mAh की क्षमता है. अंदाजे के तौर पर बता दे इस जरनेटर को एक बार चार्ज करने के बाद आप अपने आईफोन को 25 बार तक लगातार चार्ज कर सकते हैं।
👉🏻इतना ही नहीं इसे सूरज की रोशनी पर रिचार्ज किया जाता है. और यह आकार में छोटा होता है आप इसे बैग में रखकर आराम से कहीं भी रख सकते हैं. और हमेशा अपने कार्य कर सकते हैं. यह एक बेहतर सलूशन है. उन लोगों के लिए जो लोग बिजली और लाइट की समस्या से काफी परेशान रहते हैं. और उनको परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
स्त्रोत:- Agrostar,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!