AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
छात्राओं को मिल रहे 40 हजार
समाचारAgrostar
छात्राओं को मिल रहे 40 हजार
▶कृषि क्षेत्र में पढ़ाई करने पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि:- भारत एक कृषि प्रधान देश है, और इसे बनाए रखने में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। कृषि मे बुवाई से लेकर रोपण, सिंचाई, कटाई और भंडारण जैसे कार्यों में महिलाएं अपना योगदान देती हैं। ऐसे में आधुनिक कृषि में भी महिलाएँ अपनी भूमिका निभा सके इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा कृषि विषय लेकर अध्ययन करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। राजस्थान सरकार ने बजट घोषणा 2023-24 में ‘राजस्थान युवा कृषक कौशल व क्षमता संवर्द्धन मिशन’ की शुरुआत की है। इसके तहत छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में तीन गुणा तक बढ़ोतरी की गई है। योजना के तहत छात्रों को 11वीं कक्षा से लेकर पीएचडी तक अध्ययन करने पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ▶छात्राओं को कितनी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी:- कृषि विषय लेकर अध्ययन करने वाली 11वीं एवं 12वीं कक्षा की छात्राओं को प्रतिवर्ष 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। कृषि विज्ञान से स्नातक के विषयों जैसे कि उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण के साथ ही स्नातकोत्तर (एम.एस.सी. कृषि) में अध्ययन करने वाली छात्राओं को 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये प्रतिवर्ष दिये जाएंगे। इसी प्रकार कृषि विषय में पीएचडी करने वाली छात्राओं को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 40 हजार रुपये प्रतिवर्ष (अधिकतम 3 वर्ष) प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान किया गया है। ▶योजना का लाभ किन छात्राओं को दिया जाएगा? राजस्थान युवा कृषक कौशल व क्षमता संवर्द्धन मिशन का लाभ लेने के लिए छात्रा का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। इसके अलावा राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय, महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में कृषि संकाय में अध्ययनरत होना आवश्यक है। कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को राजस्थान युवा कृषक कौशल व क्षमता संवर्द्धन मिशन में आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज जैसे जन आधार कार्ड, गत वर्ष की अंकतालिका और मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। ▶स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
15
0
अन्य लेख