AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
चीनी के न्यूनतम बिक्री भाव 31 रुपये किलो करने की तैयारी
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
चीनी के न्यूनतम बिक्री भाव 31 रुपये किलो करने की तैयारी
नई दिल्ली। चीनी मिलों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार चीनी के न्यूनतम बिक्री भाव (एमएसपी) को 29 से बढ़ाकर 31 रुपये प्रति किलो करने की तैयारी कर रही है। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चीनी के न्यूनतम बिक्री भाव को बढ़ाने पर सचिवों के समूह की बैठक हुई थी, जिसमें एमएसपी को 29 रुपये से बढ़ाकर 31 रुपये करने पर एक राय बनी है। इस मामले पर पीएमओ में पहले ही चर्चा हो चुकी है। अत: खाद्य मंत्रालय के प्रस्ताव पर जल्दी ही मोहर लग सकती है।
बता दें कि केंद्र ने जून 2018 में चीनी का न्यूनतम बिक्री भाव 29 रुपये प्रति किलो तय किया था। उन्होंने बताया कि न्यूनतम बिक्री भाव में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी करने से चीनी मिलों को राहत मिलेगी, जिससे गन्ना किसानों के बकाया भुगतान में भी सुधार आने का अनुमान है। उद्योग के अनुसार चालू पेराई सीजन के पहले चार महीनों, पहली अक्टूबर 2018 से 31 जनवरी 2019 तक गन्ना किसानों का बकाया बढ़कर चीनी मिलों पर करीब 20 हजार करोड़ रुपये पहुंच गया है। बकाया भुगतान नहीं होने से गन्ना के प्रमुख उत्पादक राज्यों उत्तर प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र में गन्ना किसानों में रोष बढ़ रहा है। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 12 फरवरी 2019
0
0