AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 चप्पल पहन कर न चलाएं बाइक नहीं तो कटेगा चालान!
समाचारAgrostar
चप्पल पहन कर न चलाएं बाइक नहीं तो कटेगा चालान!
👉 नमस्कार किसान भाइयों अगर आप भी बाइक या स्कूटी चलाते हैं तो ट्रैफिक नियमों को ध्यान में रखे, वरना आपकी जेब ढ़ीली हो जाएगी। अगर आप चप्पल और सैंडल पहनकर कर स्कूटी और बाइक चलाते हैं तो आपको झटका लगा सकते हैं। अगर आप चप्पल और सैंडल पहनकर बाइक या स्कूटी चलाते हुए पकड़े गए तो आपको 1000 रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। 👉चप्पल पहनकर न चलाए बाइक:- चप्पल और सैंडल पहनकर बाइक या स्कूटी चलाना अपराध श्रेणी में आता है। मोटर वाहन अधिनियम के नियम के मुताबिक ड्राइविंग करते समय निश्चित चीजें पहननी जरूरी है। इन नियमों को अनदेखी आप पर बारी पड़ सकती है। चालक की सुरक्षा को देखते हुए ये नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन बहुत कम लोग करते हैं। भारत में ट्रैफिक नियम के मुताबिक अगर आप टू व्हीलर चलाते हैं तो आपको पूरी तरह से बंद जूते पहनना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर आपकी मुश्किल बढ़ सकती है। 👉1000 रुपए तक का जुर्माना:- अगर आप चप्पल या सैंडल पहनकर ड्राइविंग करते हुए पकड़े जाते हैं तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है। मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत आपको 1000 रुपए तक का जुर्माना लेना पड़ सकता है। चप्पल के अलावा टू व्हीकल्स चलाते वक्त आपको खास ड्रेस कोड का भी ध्यान रखना जरूरी है। दोपहिया चलाते वक्त पैंट के साथ शर्ट या टीशर्ट पहनना भी जरूरी है। अगर आप सही ड्रेस के साथ गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको 2000 रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। 👉स्लीपर या सैंडल पहनकर गियर वाले दोपहिया वाहनों को चलाना खतरे से खाली नहीं है। चप्पल की वजह से दुर्घटना का खतरा बढ़ा रहता है। इन नियमों को काफी पहले से मंजूरी मिली है, लेकिन बहुत कम लोग इसे फॉलो करते हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि विभाग इन नियमों को लेकर काफी गंभीर है और बढ़ती दुर्घटना को रोकने के लिए इन नियमों को सख्ती से पालन करवाने में जुटा है। ऐसे में चालान से बचने के लिए अगली बार से जब भी बाइक या स्कूटी से घर से निकलते तो जूके पहनकर निकले। 👉स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!"
6
1
अन्य लेख