सलाहकार लेखएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
चने की फसल में सूक्ष्म पोषक तत्वों का महत्त्व!
👉🏻किसान भाइयों चना हमारी प्रमुख दलहनी फसलों में से एक है। वैसे तो चने की फसल में पोषक तत्वों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है परन्तु फूल बनने व दानों के विकास के समय फसल में सूक्ष्म पोषक तत्व बहुत ही आवश्यक होते हैं। इसकी प्रचुर मात्रा में उपलब्धि होने पर फूल ज्यादा आते हैं, फूलों का झड़ना कम होता है तथा फलियों का विकास अच्छी प्रकार से होता है। फसल में इसकी कमी न हो इसके लिए फूल आने के समय से फलियों के विकास की अवस्था में सूक्ष्म पोषक तत्व @ 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में मिलाकर 15 दिन के अंतराल पर 2-3 बार छिड़काव करें।
स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस,
👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!