AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
चना बेचने के लिए पंजीयन सीमा में की गई वृद्धि, 29 जून तक की जाएगी चने की खरीद।
बाजार समाचारAgrostar
चना बेचने के लिए पंजीयन सीमा में की गई वृद्धि, 29 जून तक की जाएगी चने की खरीद।
👉🏻देश में अभी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना खरीद का काम ज़ोरों पर चल रहा है। ऐसे में सरकार ने ऐसे किसानों को बड़ी राहत दी है जिन किसानों ने अभी तक समर्थन मूल्य पर चना बेचने के लिए पंजीयन नहीं कराया था। राजस्थान सरकार ने राज्य में किसानों से समर्थन मूल्य पर चना खरीद के लिए पंजीयन अवधि को आगे बढ़ा दिया है। जिससे ऐसे किसान जिन्होंने समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिए पंजीयन नहीं कराया था वह किसान भी अब पंजीयन कराकर 29 जून तक बेच सकते हैं। 👉🏻राजस्थान सरकार ने राज्य में चना खरीद के लिए पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। राजस्थान के सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने कहा कि समर्थन मूल्य पर 29 जून तक की जा रही चना खरीद के लिए पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। इस वर्ष राज्य में समर्थन मूल्य पर चने की खरीद केंद्र सरकार द्वारा घोषित मूल्य 5230 रूपए प्रति क्विंटल पर की जा रही है। किसान 2 मई से करा सकेंगे चने के लिए पंजीयन- 👉🏻राजस्थान में समर्थन मूल्य पर चना बेचने के लिए सभी जिलों के 564 क्रय केन्द्रों पर चना बेचने के लिए किसान क्षेत्र के क्रय केन्द्र या ई-मित्र केन्द्र पर 2 मई से पंजीयन करा सकते है। इस निर्णय से राज्य के 21 हजार 529 किसानों को फायदा मिलेगा। राज्य में अभी तक 19191 किसानों को चना तुलाई की दिनांक आवंटित की जा चुकी हैं। समर्थन मूल्य पर 8,121 किसानों ने 17,331 मीट्रिक टन चना बेचान किया हैं, जिसकी राशि 90.64 करोड़ रुपए हैं। किसान पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज- 👉🏻चना समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीयन करते समय जनआधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं गिरदावरी की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड करनी होगी। किसान को आधार आधारित बायोमैट्रिक अभिप्रमाणन पर पंजीयन करवाना होगा। सभी किसान अपना मोबाईल नम्बर आधार में लिंक करवा लें, ताकि किसानों को समय रहते तुलाई दिनांक की सूचना प्राप्त हो सके। किसान यह सुनिश्चित करें कि जनआधार कार्ड में अपने बैंक खाते नम्बर को अंकित करें ताकि खाता संख्या एवं आई.एफ.एस.सी. कोड में यदि कोई विसंगति नही रहे ताकि भुगतान के समय परेशानी ना हो। स्त्रोत:- Agrostar 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
5
2