बिज़नेस आईडियाAgrostar
घर से शुरू करें बिजनेस होगी बम्पर कमाई!
👉भारत में बढ़ती आबादी को देख बाजार में वस्तुओं की मांग बढ़ रही है. ऐसे में वस्तुओं की बढ़ती मांग को देखते हुए आप कॉटन ईयर बड्स का बिजनेस एक बेहतर विकल्प आपके लिए है. जिसमें लागत बेहद कम तथा मुनाफा बहुत ज्यादा होता है. भारत सरकार भी मेड इन इंडिया को बढ़ावा दे रही है और नए स्टार्टअप्स और बिजनेस के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है. ईयर बड्स का बिजनेस आप घर बैठे भी शुरू कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको किस-किस साम्रगी की आवश्यकता होगी।
👉कॉटन ईयर बड्स का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको निम्न प्रक्रिया के तहत अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा :-
1.फर्म का रजिस्ट्रेशन
2.GST रजिस्ट्रेशन
3.व्यापार लाइसेंस
4.MSME / SSI रजिस्ट्रेशन
5.EPF रजिस्ट्रेशन
6.ट्रेडमार्क
7.IEC कोड
👉कॉटन ईयर बड्स बनाने के लिए आवश्यक सामग्री तथा विधि-
स्पिंडल: कॉटन बुड्स का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है स्पिंडल, जिसके दोनों सिरों पर कॉटन को लगाया जाता है. यह मुख्यत: प्लास्टिक सामग्री से बना होता है, मगर अब पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक की स्पिंडल की जगह लकड़ी को प्रयोग किया जा रहा है, जो कि ईको फ्रेंडली भी होते हैं. आप भी लकड़ी से बने स्पिंडल को ले आए जिसकी लंबाई 5 cm से 7 cm होनी चाहिए. बाजार में यह आपको मामूली कीमत में आसानी से मिल जाएगा।
👉कॉटन (कपास) : दूसरा सबसे महत्वपूर्ण है कपास यानि रूई, जिसे आप स्पिंडल के दोनों सिरों पर लगाएंगे. आपको रूई भी बाजार में कम कीमत में आसानी से मिल जाएगा।
👉चिपकाने का सामान: बड्स पर दोनों तरफ रुई चिपकाने के लिए आपको एक ऐसा चिपकाने वाला पदार्थ इस्तेमाल करना होगा, जो उसके दोनों सिरों पर लगाया जाए. ताकि उस पर चिपकने वाली रुई मजबूती से चिपक सके।
👉रसायन: कॉटन बड्स पूरी तरह से तैयार होने के बाद उनके ऊपर सैलूलोज बहुलक रसायन लगा लें, ताकि रुई में स्पॉटिंग और फफूंदी ना लगे. इससे रुई के कॉटन बड्स लंबे समय तक टिके रहते हैं और खराब नहीं होते हैं।
स्रोत:-Agrostar,
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!