AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
ग्रीन हाउस एवं शेड नेट हाउस के लिए अनुदान!
योजना और सब्सिडीAgroStar
ग्रीन हाउस एवं शेड नेट हाउस के लिए अनुदान!
🌟 खेती किसानों के लिए हाई वैल्यू सब्जी एवं फूलों की खेती के लिए अच्छा साधन है। इसमें किसान ग्रीन हाउस, शेड नेट हाउस में उच्च तकनीक से खेती कर अधिक उत्पादन के साथ ही अधिक मुनाफा भी कमाया जा सकता है। सरकार द्वारा देश भर में किसानों को पॉली हाउस, शेड नेट हाउस में खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना चला रही है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार भी राज्य में किसानों को योजना के तहत अनुदान उपलब्ध करा रही है। 🌟 ग्रीन हाउस पर कितना अनुदान (Subsidy) दिया जाता है? राज्य में भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना “एकीकृत बागवानी विकास मिशन” के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों में संरक्षित खेती कार्यक्रम चला रही है, जिसके अंर्तगत ग्रीन हाउस (नेचुरली वेंटीलेटेड ट्यूबलर स्ट्रकचर) पर, क्षेत्रफल 500 वर्ग मीटर से 4,000 वर्ग मीटर तक कुल अनुमानित इकाई लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। ▶ 500 वर्ग मीटर तक -1060 रुपए/ वर्ग मीटर, पर 50 प्रतिशत अनुदान ▶ 500 वर्ग मीटर से 1008 वर्गमीटर -935 रुपए/ वर्ग मीटर, पर 50 प्रतिशत अनुदान ▶ 1008 वर्ग मीटर से 2080 वर्ग मीटर तक 890 रुपए/ वर्ग मीटर, पर 50 प्रतिशत अनुदान ▶ 2080 वर्ग मीटर से 4000 वर्ग मीटर तक 844 रुपए/ वर्ग मीटर, पर 50 प्रतिशत अनुदान 🌟 शेडनेट हाउस पर कितना अनुदान (Subsidy) दिया जाता है? सरकार की महत्वकांक्षी योजना “एकीकृत बागवानी विकास मिशन” के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों में संरक्षित खेती कार्यक्रम संचालित है, जिसके अंर्तगत शेड नेट हाउस (ट्यूबलर स्ट्रक्चर) क्षेत्रफल 4,000 वर्ग मीटर के लिए अनुमन्य इकाई लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। 4,000 वर्ग मीटर के शेड नेट हाउस की अधिकतम अनुमानित लागत 710 रुपए प्रति वर्ग मीटर है। 🌟 हाई वैल्यू सब्जी/पुष्प उत्पादन हेतु रोपण सामग्री पाली हाउस तथा शेड नेट में सब्जी तथा फूल की खेती के लिए भी राज्य सरकार किसानों को अनुदान उपलब्ध करा रही है। इसके लिए किसानों को फूल तथा सब्जी की खेती पर अधिकतम लागत का 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। एक किसान इस योजना के तहत अधिकतम 4000 वर्ग मीटर तक के लिए अनुदान प्राप्त कर सकता है। 🌟स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
8
2
अन्य लेख