AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
ग्रामीण भंडारण योजना के तहत नाबार्ड दे रहा लागत पूंजी का 25% सब्सिडी
योजना और सब्सिडीAgrostar
ग्रामीण भंडारण योजना के तहत नाबार्ड दे रहा लागत पूंजी का 25% सब्सिडी
• किसानों को सभी श्रेणियों, कृषि स्नातकों तथा सहकारी संगठनों से सम्बिद्ध सम्पूर्ण परियोजना की पूंजी लागत पूंजी का 25% सब्सिडी के रूप में दी जाएगी जिसकी अधिकतम सीमा 2.25 करोड़ रुपये होगी. • अन्य सभी श्रेणियों के लोगों, कंपनियों और निगमों आदि को प्रोजेक्ट की रकम से 15% सब्सिडी दी जाएगी जिसकी अधिकतम सीमा 1.35 करोड़ रुपये होगी. • इसके अलावा राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (National Cooperative Development Corporation) की मदद से की जा रही गोदामों की मरम्मत की लागत की 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. • नाबार्ड ग्रामीण भंडारण योजना ( Rural storage scheme) से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए आप https://bit.ly/33ZnUlV पर विजिट सकते है। • ग्रामीण भंडारण योजना का लाभ किसान / किसानों के समूह / उत्पादकों के समूह साझेदारी / स्वाधिकारी फर्म्स गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) स्वयं सहायता समूह (एसएचजी)
11
0
अन्य लेख