AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गेहूं की बुआई 9.62 फीसदी बढ़ी, कुल बुआई 487 लाख हेक्टेयर के पार
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
गेहूं की बुआई 9.62 फीसदी बढ़ी, कुल बुआई 487 लाख हेक्टेयर के पार
नई दिल्ली। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में गेहूं की बुआई 9.62 फीसदी बढ़कर 248.03 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि कई राज्यों में अक्टूबर-नवंबर में हुई बारिश से रबी फसलों की कुल बुआई भी 5.22 फीसदी बढ़कर 487.09 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। पिछले साल इस समय तक केवल 463.33 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हुई थी। चालू सीजन में दलहन की बुआई थोड़ी कम होकर 119.16 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 120.91 लाख हेक्टेयर में
दालों की बुआई हो चुकी थी। रबी दलहन की प्रमुख फसल चने की बुआई पिछले साल के 80.50 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 80.63 लाख हेक्टयेर में हो चुकी है। अन्य दालों में मसूर की बुआई चालू रबी में 13.75 लाख हेक्टेयर में और मटर की 8.30 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 14.89 और 7.80 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। उड़द और मूंग की बुआई क्रमश: 4.32 और 1.44 लाख हेक्टेयर में हुई है। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 14 दिसंबर 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
121
0