गुरु ज्ञानएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
गेहूं की फसल में बायोविटा का उपयोग!
👉किसान मित्रों, रबी की बोवाई अब शुरू होने वाली हैं, आप सभी जानते हैं दीपावली के बाद गेहूं की बोवाई शुरू हो जाएगी, ऐसे में हर किसान को एक सवाल आता हैं की क्या वो गेहूं की फसल में बायोविटा का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं , इस लेख में हम आपको गेहू बोवाई की संपूर्ण जानकारी बताएंगे-
👉 जी हाँ किसान मित्रों, आप गेहूं की फसल में बायोविटा का इस्तेमाल कर सकते हैं! बता दे इसमें पाए जाने वाले संयोजन के बारे में , इसमें हमे एस्कोफिलम नोडोसम मिलता हैं! यह स्वस्थ पौधों के विकास के लिए सभी घटकों को संतुलित रूप में प्रदान करता है। यह बेहतर विकास और उत्पादकता के लिए एक आदर्श जैविक उत्पाद है ! इसे हम सभी तरह की फसलों में इस्तेमाल कर सकते हैं ! इसके उपयोग
की विधि की बात करे तो इसकी मात्रा 4 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से बोवाई के समय डी.ए.पी खाद में मिला कर दे सकते हैं!
स्त्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
👉 प्रिय किसान भाइयों गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!