गुरु ज्ञानAgrostar India
गेहूं की फसल में दाना भरने के उपाय!
◓हर किसान चाहता है, कि उसकी फसल उसको अच्छी पैदावार निकाल कर दे और उसे अधिक मुनाफा हो। पैदावार बढ़ाने के सही समय पर सही खाद और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स का प्रयोग करना होता है । किसी भी फसल की पैदावार का गणित जानने के लिए हमें उसके चरणों को समझना जरूरी होता है। फसल में कब कौन-सा चरण आता है।
◓यह जानकारी हमें होनी चाहिए। तभी हम उससे अधिक पैदावार ले सकते हैं। गेहूं फसलं बालियों मैं दाने भरने कीं स्टेज मैं हो तो फसलं को पोषण कैसें दे इस बारे में जानेंगे के लिए वीडियो को आखिर तक जरूर देखें ।
◓स्त्रोत:- AgroStar India
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।