AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गेहूं की खेती के लिए बीज दर एवं बीज उपचार!
एग्री डॉक्टर सलाहकृषि विभाग उत्तर प्रदेश
गेहूं की खेती के लिए बीज दर एवं बीज उपचार!
किसान भाइयों गेहूं की खेती लाइन में बुआई करने पर सामान्य दशा में 100 किग्रा तथा मोटा दाना 125 किग्रा प्रति हेक्टेअर, तथा छिटकवॉ बुआई की दशा में सामान्य दाना 125 किग्रा मोटा-दाना 150 किग्रा प्रति हेक्टेअर की दर से प्रयोग करना चाहिए। बुआई से पहले जमाव प्रतिशत अवश्य देख ले। राजकीय अनुसंधान केन्द्रों पर यह सुविधा निःशुल्क उपलबध है। यदि बीज अंकुरण क्षमता कम हो तो उसी के अनुसार बीज दर बढ़ा ले तथा यदि बीज प्रमाणित न हो तो उसका शोधन अवश्य करें। बीजों का कार्बाक्सिन, एजेटौवैक्टर व पी.एस.वी. से उपचारित कर बोआई करें। सीमित सिंचाई वाले क्षेत्रों में रेज्ड वेड विधि से बुआई करने पर सामान्य दशा में 75 किग्रा तथा मोटा दाना 100 किग्रा प्रति हेक्टेअर की दर से प्रयोग करें। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी क्लिक ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 करें।
स्रोत:- कृषि विभाग उत्तर प्रदेश, प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
24
8
अन्य लेख