गुरु ज्ञानAgrostar
गेहूँ में कंडुआ या लूस स्मट रोग से बचाव!
🌱किसान भाइयों गेंहूं की फसल में लगने वाले अनावृत कंडुआ या लूस स्मट रोग में बालियों के दानों के स्थान पर काला चूर्ण बन जाता है जो सफेद झिल्ली द्वारा ढका रहता है। बाद में झिल्ली फट जाती है और फफूँदी के असंख्य बीजाणु हवा में फैल जाते है जो स्वस्थ्य बालियों में फूल आते समय उनका संक्रमण करते है।
🌱इस रोग के नियंत्रण के लिए बीज शोधन एवं भूमि शोधन ही ज्यादा लाभप्रद रहता है। खड़ी फसल में इस रोग का प्रकोप होने पर प्रभावित पौधों को खेत से निकालकर नष्ट कर दें जिससे रोग फैलने न पाए।
🌱स्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!