योजना और सब्सिडीAgrostar
गेहूँ खरीद पर MSP का किया एलान
👉उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री ने गेहूं खरीद नीति 2023- 24 को मंजूरी दे दी है. इस बार सरकार ने गेहूं खरीद के लिए मिनिमम सपोर्ट प्राइस (एमएसपी) 2,125 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. खास बात यह है कि इस रबी सीजन के लिए योगी सरकार ने 60 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का टारगेट सेट किया है. इससे लाखों किसानों को फायदा होगा.
👉केंद्र सरकार ने भी रबी सीजन 2023- 24 के लिए 2,125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से एमएसपी का एलान किया था. यही वजह है कि योगी कैबिनेट ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी. वहीं, कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद गेहूं खरीद के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि किसानों से सीधे गेहूं खरीदने के लिए प्रदेश में कुल 5,900 क्रय केंद्र बनाए जाएंगे.
👉इन किसानों को गेहूं खरीद में ज्यादा दिया जाएगा महत्व:-
इस नए गेहूं खरीद नीति के तहत छोटो किसानों को ज्यादा फायदा होगा. 60 क्विंटल या उससे कम गेहूं बेचने वाले किसानों को उपार्जन में ज्यादा महत्व दिया जाएगा. संभागीय आयुक्तों को अपने- अपने संभागों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं, जिलाधिकारी को अपने-अपने जिलों के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है. यूपी में गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. गेहूं की खरीद सुबह नौ बजे शुरू होती, जोकि शाम छह बजे तक जारी रहेगी.
👉स्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!