AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गेहूँ की बीज दर एवं पौध अंतरण
आज का सुझावAgroStar एग्री-डॉक्टर
गेहूँ की बीज दर एवं पौध अंतरण
गेहूँ की बीज दर भूमि मे नमी की मात्रा, बोने की विधि तथा किस्म पर निर्भर करती है। समय पर बोये जाने वाले सिंचित गेहूँ मे बीज दर 40 किलो ग्राम प्रति एकड़ व पंक्ति से पंक्ति की दूरी 20-22.5 से.मी.रखनी चाहिए। देर से बुवाई वाली सिंचित गेहूं की किस्मों के लिए बीज दर 50 कि.ग्रा. प्रति एकड़ तथा पंक्तियों के मध्य 15 - 18 से.मी. का अंतर रखें।
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
499
2
अन्य लेख