AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गेहूँ की फसल में खरपतवार नियंत्रण!
गुरु ज्ञानAgroStar
गेहूँ की फसल में खरपतवार नियंत्रण!
🌿 गेहूँ की फसल में खरपतवारों द्वारा 25-35 प्रतिशत तक उपज में कमी आने की संभावना बनी रहती है। यह कमी फसल में खरपतवारों की सघनता पर निर्भर करती है उत्पादन में कमी के अलावा फसल को दिये गये पोषक तत्व, जल,उर्वरक आदि का उपयोग का करके उपज में कमी कर देते है । ➢ गेहूँ की फसल में होने वाले खरपतवार मुख्यतः दो प्रकार के होते है। ➢ चौड़ी पत्ती - बथुआ, सेंजी, दूधी, कासनी, जंगली पालक अकरी, जंगली मटर, कृष्णनील, सत्यानाषी हिरनखुरी आदि। ➢ सकरी पत्ती - जंगली जई, चिरैया एवं अन्य घासें। ➢ इनकी रोकथाम के लिए Clodinafop Propargyl 15%+Metsulfuron Methyl 1% WP घटकयुक्त फोगर को 160 ग्राम /150-200 लीटर पानी में प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करें । 🌿स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
16
0
अन्य लेख