एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
गेंहू में घुलनशील उर्वरकों का सम्पूर्ण छिड़काव पत्रक!
"गेहूँ की अधिक उपज हेतु घुलनशील उर्वरको का पर्णीय छिडकाव:
1. अच्छी वानस्पतिक वृद्धी के लिए 1 kg एन.पी.के. (19: 19: 19) / एकड़ / 200 ली पानी मे घोलकर बुवाई के 25-30 दिन बाद छिड़के।
2. अच्छी उपज व गुणवत्ता के लिए 1 kg पोटेशियम नाइट्रेट (13:00:45) / एकड़ / 200 लीटर पानी मे बुवाई के 65-70 दिन बाद छिड़कें।
3. अच्छी उपज और गुणवत्ता के लिए दाना भरते समय 0:52:34 पानी मे घुलनशील उर्वरक 1 किलोग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी मे घोलकर छिड़काव करें।
"
स्रोत:-एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस,,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
"