AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गेंहूं में दीमक कीट का नियंत्रण!
गुरु ज्ञानAgrostar
गेंहूं में दीमक कीट का नियंत्रण!
👉किसान भाइयों दीमक एक सामाजिक कीट है तथा कालोनी बनाकर रहते है। एक कालोनी में लगभग 90 प्रतिशत श्रमिक, 2-3 प्रतिशत सैनिक, एक रानी व एक राजा होते है। श्रमिक पीलापन लिये हुए सफेद रंग के पंखहीन होते है जो फसलों को क्षति पहुंचाते है। जिसके कारण उत्पादन पर बहुत ही असर पड़ता है। 1.बुआई से पूर्व दीमक के नियंत्रण हेतु क्लोरोपाइरीफास 20 प्रतिशत ई.सी. अथवा थायोमेथाक्साम 30 प्रतिशत एफ.एस. की 3 मिली० मात्रा प्रति किग्रा० बीज की दर से बीज को शोधित करना चाहिए। 2.बुवाई के समय या पहली सिंचाई के बाद अग्रोनिल 0.03% दानेदार @ 8 किग्रा० प्रति एकड़ के दर से भूमि में देने से दीमक कीट को नियंत्रित किया जा सकता है। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
5
1
अन्य लेख