AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गिलकी या नेनुआ की खेती के लिए खेत की तैयारी, बीज का चुनाव तथा बीज दर!
सलाहकार लेखएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
गिलकी या नेनुआ की खेती के लिए खेत की तैयारी, बीज का चुनाव तथा बीज दर!
👉🏻किसान भाइयों गिलकी या नेनुआ की सफल खेती करने के लिए खेत की तैयारी, बीज का चुनाव तथा बीज दर पर ध्यान देने की आश्यकता होती है। गिलकी की खेती के लिए मिट्टी को अच्छी तरह से भुरभुरा बनाने के लिए, बुवाई से पहले 3-4 बार खेत की जुताई करें | जुताई से पहले गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिट्टी में मिलाये, ताकि खेत की उपजाऊ शक्ति बढ़ जाये और इसके बाद खेत में पाटा चलाकर खेत को समतल कर दें। 👉🏻इसके बाद अपनी सुविधा के अनुसार 4-5 फ़ीट की दूरी पर 2 फ़ीट चौड़ी बेड या क्यरियाँ बना लें। 👉🏻गिलकी की संकर किस्में:- आलोक, वाणी आदि। 👉🏻बीज दर:- सामान्यतः एक एकड़ क्षेत्र के लिए संकर किस्मों के लिए 300-400 ग्राम बीज की आवश्यकता होती है। 👉🏻दूरी:- सामान्यतः गिलकी की बुवाई के लिए लाइन से लाइन की दूरी 4-5 फ़ीट तथा पौधे से पौधे की दूरी 1-1.5 फ़ीट प्रयाप्त होती है। बीजों को 1.5-2 सेमी० गहराई में बोना चाहिए। स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
14
3
अन्य लेख