AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 गाय-भैंस में हीट पैदा होगी अब 3 दिन में !
पशुपालनAgroStar
गाय-भैंस में हीट पैदा होगी अब 3 दिन में !
👉 पशुपालन का बिजनेस काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है. लेकिन देखा जाए तो कई लोगों को पशुपालन से जुड़ी सही जानकारी न होने के चलते उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अक्सर देखा गया है कि पशुपालकों को सबसे बड़ी परेशानी जानवरों में गर्मी नहीं होने पर होती है. दरअसल, पशुओं में हीट होना बेहद जरूरी होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसे पशु दूध बनाने से लेकर प्रसव करने में सक्षम होता है. वहीं, अगर पशु में हीट नहीं आ पाती हैं, तो ऐसी स्थिति में उसे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपके भी पशु में यह परेशानी हैं, तो घबराए नहीं आज हम आपके लिए पशुओं में हीट यानी गर्मी पैदा करने के कुछ घरेलू और देशी नुस्खे लेकर आए हैं. 👉 सिर्फ 3 दिनों में जानवरों में आएंगी गर्मी:- पशुपालकों को पशुओं में गर्मी लाने के लिए कई तरह की महंगी दवाईयां खिलानी पड़ती है, जोकि काफी महंगी आती है, जिसमें पशुपालकों का अधिक खर्चा हो जाता है. लेकिन जिन घरेलू व देशी नुस्खे की हम बात करने जा रहे हैं, उसके लिए आपको अधिक खर्च करने की जरूरत नहीं है. बल्कि इन उपायों के इस्तेमाल से पशुपालक अपने पशुओं में सिर्फ 3 दिनों के अंदर ही हीट को पैदा कर सकते हैं. 🐄आम नुस्ख़ा सबसे पहले आपको जयफल की आवश्यकता होगी, जो आपको किसी भी स्थानीय किराना की दुकान से मिल मिल जायेगा. जायफल को आग पर अच्छी तरह से पकाएं. इसके बाद इसे बेलन से तोड़कर उनके भूसे या खाने के अंदर डालकर जानवर को खिला दें. ऐसा करने से भी कुछ ही दिनों में पशुओं में गर्मी पैदा होने लगेंगी. 🐄घरेलू नुस्ख़े:- 1️⃣ पशुओं को गुड़ खिलाएं गुड़ पशुओं के काफी फायदेमंद होता है. दरअसल, गुड़ पशुओं के पेट में सूक्ष्मजीवों के विकास में मदद करता है और पाचन शक्ति को बढ़ाता है. गुड़ के सेवन से जानवरों में भूख की मात्रा अधिक बढ़ जाती है. गुड़ पशुओं को ऊर्जा देने के साथ-साथ भूख भी बढ़ाता है. इसके अलावा इसके सेवन से पशु गर्मी भी आती है. लेकिन ध्यान रहे कि गुड़ को अधिक मात्रा में और लगातार पशुओं को खाने में ना दें, क्योंकि अधिक मात्रा में दिया जाने वाला गुड़ पशु के लिए परेशानी का कारण बन सकता है. 2️⃣ पशुओं को बिनौला खिलाना पशुओं में गर्मी लाने के लिए बिनौला दिया जाता है. इससे जानवरों में जल्दी नया दूध बनता है. लेकिन बिनौले को हमेशा उबालना चाहिए क्योंकि कच्चे बिनौले में गॉसिपोल नाम का जहर होता है, जो कि जानवर को नुकसान भी पहुंचा सकता है. 3️⃣ गुड़ और तारामीरा तेल का मिश्रण गुड़ और तारामीरा के तेल का मिश्रण अपने पशुओं को लगभग आधा किलो से एक किलो लगभग 5-7 दिन खाने को दें. कभी-कभी इस मिश्रण में थोड़ा सा नमक भी मिला दें या फिर आप इसमें सौंफ, अजवायन, सोंठ और गुड़ का काढ़ा बनाकर जानवरों को दे सकते हैं. 4️⃣ गुड़, सरसों के तेल और तिल का मिश्रण देना आपको लगभग 100 मिलीलीटर तेल में एक रोटी गुड़ और बराबर मात्रा में मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लेना है. फिर इस मिश्रण को पीसकर पशुओं को 4 से 5 दिन तक खिलाएं. देखा जाए तो गुड़, सरसों के तेल और तिल में काफी प्रोटीन होता है. इसलिए जब इन सभी तत्वों को मिला दिया जाता है, तो पशु के गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है. 👉 स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
7
0
अन्य लेख