AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गाभिन पशुओं की देखभाल एवं खुराक
आज का सुझावपशु चिकित्सक
गाभिन पशुओं की देखभाल एवं खुराक
गाभिन पशुओं के ब्याने के करीब दो सप्ताह पहले अन्य पशुओं से अलग कर देना चाहिए। छह माह के ऊपर के गाभिन पशुओं को पाचक प्रोटीन, एवं मिनरल मिक्सर 50 ग्राम प्रति दिन अवश्य देना चाहिए। गाभिन पशुओं को ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर नहीं ले जाना चाहिए। गर्भावस्था में पशुओं का आहार हरा चारा - 25 कि.ग्रा., भुसा - 5 कि.ग्रा., संतुलित पशुआहार - 3 कि.ग्रा., खली - 1 कि.ग्रा., मिनरल मिक्सर - 50 ग्राम, नमक - 30 ग्राम अमूल अनोमिन पावडर ( ब्यात के 3 सप्ताह पहले) - 50 - 50 ग्राम सुबह और शाम देना चाहिए।
यदि आपको दी गई जानकारी उपयोगी लगे तो लाइक करें और अपने किसान मित्रो के साथ साझा करें धन्यवाद!
74
2
अन्य लेख