AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गांव में रह कर इन बिजनेस आइडिया से कमाएं अच्छा मुनाफा!
बिज़नेस आईडियाSRB Post
गांव में रह कर इन बिजनेस आइडिया से कमाएं अच्छा मुनाफा!
👉🏻गांव में रह कर इन बिजनेस आइडिया से कमाएं अच्छा मुनाफा | देश में शहरों से ज्यादा आबादी गांव में रहती है! अगर देखा जाए तो देश में गांवों की संख्या में भी शहरों से ज्यादा है! गांव में रहने वाले ज्यादातर लोग किसानी करके अपने घर के साथ-साथ अपने देश को भी चलाते हैं! ऐसे में कई युवा पढ़े लिखे होने के बाद भी शहर जाकर नौकरी नहीं कर पाते! ज्यादातर युवा यही सोचते हैं कि वो गांव में रहकर कोई बिजनेस कर सकें! आज हम आपको गांव में रहने के दौरन ऐसे कुछ आसान और लाभदायक बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप मोटी कमाई कर सकते है! 1). ट्रांसपोर्ट गुड्स बिज़नेस - 👉🏻गांव में ज्यादातर लोग खेती करके अपना जीवनयापन करते हैं, लेकिन अगर आप युवा हैं और गांव में रहकर बिजनेस करना चाहते हैं तो वो ट्रांसपोर्ट गुड्स कर सकते हैं! देखा जाए तो गांव में ट्रांसपोर्ट की सुविधा अच्छी नहीं होती! 👉🏻किसानों को अपना अनाज, फल सब्जी बेचने के लिए शहर जाना पड़ता है, लेकिन ट्रांसपोर्ट न होने की वजह से उन्हें शहर से वहां Book करना पड़ता है! आप गांव में ही ये बिजनेस स्टार्ट कर सकते है! इससे आपको एक ट्रेक्टर ट्रॉली की जरूरी होगी, जिसे आप किराये पर चलाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है! मिनी सिनेमा हॉल बिज़नेस - 👉🏻शहरों में कई बड़े-बड़े मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल होते है, लेकिन गांव में लोगों को फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल के लिए काफी दुर जाना पड़ता है, क्योंकि वहां मनोरंजन की ऐसी कोई सुविधा नहीं होती है, तो ऐसे में आप चाहें तो एक जगह पर छोटा सा सिनेमा खोल कर आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं! 👉🏻इसके लिए आपको एक Projector, Computer and Hall की जरूरत होगी जहाँ 50 से 60 लोग बैठ कर फिल्म देख सकें! आप Projector के द्वारा गांव वालों को खेती से जुड़े विडियो भी दिखा सकते है और अच्छी कमाई कर सकते हैं! पोल्ट्री फार्म - 👉🏻जैसा की सभी जानते हैं कि अंडे और चिकन की मांग बढ़ती जा रही है और अगर आप गांव में रहकर कोई बिजनेस (Business) करना चाहते हैं तो इस व्यवसाय को करके अच्छी कमाईकर सकते हैं! अगर देखा जाए तो इसकी मांग कभी कम नहीं होने वाली और आपका ये बिजनेस हमेशा चलेगा! 👉🏻आपको इस काम के लिए थोड़ी बड़ी जगह चाहिए होगी! इतना ही नहीं आप इस काम को अपने आस-पासे के किसी होटल या लोकल शॉप के पास भी कर सकते हैं और उनसे बात करके उसके साथ अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं! रिचार्ज शॉप - 👉🏻इसके अलावा आप गांव में मोबाइल रिचार्ज शॉप खोल सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं! आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल है और हर कोई Online Recharge नहीं करवा सकते और ऐसे में वो आज भी रिचार्ज शॉप पर जाकर अपना फोन रिचार्ज करवाते हैं, तो ऐसे में आपका ये मोबाइल रिचार्ज शॉप काफी अच्छा चल सकता है और आप इससे अच्छी कमाई भी कर सकते हैं! आप इसके लिए एक छोटी सी शॉप भी खोल सकते हैं! बीज खाद की दुकान- 👉🏻गांव में ज्यादातर लोग खेती करके अपना जीवनयापन कर रहे हैं! उनका ज्यादातर काम ही खेती बाड़ी होता है और ऐसे में अगर आप गांव में किसी तरह का कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आप किसानों के लिए अच्छी किस्म के बीज, अलग अलग तरह की खादें का सामानों की दुकान खोल सकते हैं! 👉🏻किसानों को इसके लिए कई बार शहर जाना पड़ता है! वहीं अगर गाँव में ही उन्हें अच्छी किस्म का ये सभी सामान मिल गया तो उनका समय और पैसे दोनों की बचत होगी और इससे आप अच्छी कमाई कर पाएंगे! स्त्रोत:- SRB Post 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
11
1