AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गांव के युवाओं की तरक्की लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया!
बिज़नेस आईडियाkrishi jagran
गांव के युवाओं की तरक्की लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया!
👉🏻केंद्र सरकार देश एक युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाओं को संचालित कर रही है. इन्हीं योजनाओं में से एक कॉमन सर्विस सेंटर भी है. यह योजना ग्रामीण युवाओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इसके तहत आप कॉमन सर्विस सेंटर खोल सकते हैं, जिसमें आप खुद का जन सेवा केंद्र यानि सामान्य सेवा केंद्र खोलकर अच्छी कमाई कई कर सकते हैं। 👉🏻कैसे करें आवेदन:- अगर आप सामान्य सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपको https://register.csc.gov.in/ इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. इसमें आवेदन करने के बाद आप सामान्य सेवा केंद्र खोल सकते हैं। 👉🏻कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए पात्रता:- ➡️आपने कम से कम 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की हो। ➡️आपको स्थानीय बोली में धाराप्रवाह पढ़ना और लिखना आता हो और अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान हो। ➡️CSC खोलने के लिए पैन कार्ड होना चाहिए। ➡️18 साल से अधिक उम्र होनी चाहिए। ➡️कप्यूटर का ज्ञान अच्छा होना चाहिए। ➡️कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोलने के लिए 100-200 वर्ग मीटर की खाली जगह होनी चाहिए। ➡️इसके साथ ही आपके पास कम से कम दो कप्यूटर होने चाहिए। ➡️इसके साथ ही CSC खोलने के लिए आपके पास एक प्रिंटर और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। 👉🏻कॉमन सर्विस सेंटर से कितनी होगी कमाई:- आपको बता दें कि कॉमन सर्विस सेंटर चलाने वालों को हर बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर सरकार 11 रुपये मिलते हैं. रेल, बस और हवाई जहाज के टिकट भी बुक कराने पर 10 से 20 रुपये तक का चार्ज लिए जाते हैं. बिलों के भुगतान और सरकारी योजना में रजिस्ट्रेशन के माध्यम से भी सीएससी संचालक की कमाई होती है। 👉🏻कॉमन सर्विस सेंटर खोलने का तरीका:- अगर आप भी CSC या जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको csc.gov.in पर अपना पंजीकरण करना होगा। 👉🏻CSC ID प्राप्त करने के लिए सबसे पहले टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर (TES) सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य होगा। 👉🏻इसके लिया आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cscentrepreneur.in/ पर जाएं। 👉🏻यहां पंजीकरण पर क्लिक करें नाम, राज्य, जिला, मोबाइल नंबर, ईमेल, पता, जन्म तिथि, फोटो और दस्तावेज अपलोड करें. आवश्यक शुल्क राशि (1479 रुपये) का भुगतान करें। स्रोत:- Krishi Jagran, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
15
1