AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गांव की बेटियों के लिए खुशी की खबर!
योजना और सब्सिडीZee News
गांव की बेटियों के लिए खुशी की खबर!
👩🏻‍🎓मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने गर्ल स्टूडेंट्स के भविष्य को देखते हुए दो स्कॉलरशिप योजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने गुरुवार को 'गांव की बेटी योजना'और 'प्रतिभा किरण योजना' शुरू की। पढ़ने की इच्छुक छात्राएं इन स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ उठा सकेंगी, जिसकी एप्लीकेशन प्रोसेस जनवरी 2022 से शुरू होना है। 👩🏻‍🎓10 महीने तक मिलेगी स्कॉलरशिप - मध्यप्रदेश हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा बताया गया कि दोनों की स्कॉलरशिप योजनाओं के माध्यम से गांव की बेटियों को प्रोत्साहित करने की कोशिश की जा रही है, योजना के तहत बेटियों को 10 महीने तक लगातार 500 रुपये प्रति माह की स्कॉलरशिप दी जाएगी. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राएं इस योजना के तहत ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगी। 👉🏻एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 जनवरी 2022 है. 👩🏻‍🎓किन्हें मिलेगी स्कॉलरशिप - -गांव की छात्राएं हों। -कक्षा 12वीं फर्स्ट डिविजन में पास की हो यानी 60 परसेंट से ज्यादा स्कोर किया हो। -मध्य प्रदेश की मूल निवासी होना चाहिए। 👩🏻‍🎓कहां से करें अप्लाई - छात्राएं स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्टर कर इन स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं. स्कॉलरशिप सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी को देखते हुए यह कदम उठाया गया. छात्राएं पोर्टल पर रजिस्टर कर लॉग-इन आईडी जनरेट कर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगी। 👩🏻‍🎓शहर की छात्राओं के लिए यह योजना - 'गांव की बेटी योजना' मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए है तो वहीं 'प्रतिभा किरण योजना' मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र में पढ़ने वाली उन मेधावी छात्राओं के लिए है, जिनके परिवार की आर्थिक स्थित ठीक नहीं है. कक्षा 12वीं अच्छे नंबरों के साथ पास करना जरूरी है. इस स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्राओं को हर साल 5000 रुपये तक का फायदा मिलेगा। स्रोत:- Zee news, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
18
3
अन्य लेख