AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 गर्मी से बचने के लिए करे यह उपाय!
कृषि वार्ताAgroStar
गर्मी से बचने के लिए करे यह उपाय!
👉देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और पारा 45-50 डिग्री से भी पार पहुंच रहा है. चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी से इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी परेशान है. गर्म हवाओं की वजह से मवेशियों के लू लगाने का खतरा काफी ज्यादा हो गया है. ऐसे में कृषि विज्ञान केंद्र, संगरिया ने भीषण गर्मी को ध्यान मे रखते हुए पशुपालकों और मुर्गी पालकों के लिये एडवायजरी जारी की है. पशुपालक और मुर्गी पालन करने वाले किसानों को इस अप्रत्याशित गर्मी में अपने पशु व मुर्गियों के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. 👉पशुओं के लिए एडवायजरी:- 1-तेज धूप और लू से पशुओं में पानी व लवणों की कमी होती है. इससे उन्हें बचाने के लिए फोगर, फव्वारे, कूलर चलाएं या पशुशाला की खिड़कियों पर गीली बोरी को लटका सकते हैं. 2-सुबह, शाम और रात में ही पशुओं को चारा व दाना खिलाये, दोपहर में अत्यधिक गर्मी से पशुओं में तनाव रहता है. 3-पशुओं को 1 या 2 घंटे के अंतराल पर साफ पानी पिलाते रहे. यदि संभव हो तो भैंस को सुबह और शाम नहलाएं. 4-भीषण गर्मी से पशुओं के शरीर में आवश्यक लवणों को नुकसान होता है, इससे बचाने के लिए प्रतिदिन 50 ग्राम खनिज मिश्रण और 30 ग्राम नमक अवश्य देते रहें. 5-दुधारू पशुओं को संतुलित आहार (हरा चारा, सूखा चारा, दाना, खनिज लवण, नमक) दें, जिससे गर्मीयों में उनका दूध उत्पादन कम ना हो सकें. 6-पशुओं को सुबह या शाम के समय ही चराने के लिए लेकर जाएं, दोपहर के समय छायादार स्थान पर आराम करावें. 7-पशुओं को हीट स्ट्रोक से बचाने का प्रयास करें, खासकर युवा पशुओं को सीधे धूप से बचाए रखें. 👉स्त्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
11
0
अन्य लेख