AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गन्ने के रेट मे हुआ बदलाव!
योजना और सब्सिडीAgrostar
गन्ने के रेट मे हुआ बदलाव!
🌱उत्तर प्रदेश के गन्ना उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी है कहा जा रहा है कि राज्य सरकार गन्ने का रेट बढ़ा सकती है. इससे प्रदेश के हजारों किसान परिवारों को फायदा होगा. खास बात यह है कि इसके लिए सरकार ने तैयारी भी शुरू कर दी है. वहीं, भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि यूपी सरकार ने पिछले साल भी गन्ने के रेट में बढ़ोतरी नहीं की थी. ऐसे में सरकार को महंगाई और लागत को देखते हुए गन्ना पेराई सीजन 2023-24 के लिए गन्ने का रेट कम से कम 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करना चाहिए. 🌱30 से 35 रुपये का इजाफा कर सकती है भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता का कहना है कि सरकार को बकाया गन्ना मूल्य का तुरंत भुगतान कराया जाए, ताकि किसान भाई दुर्गा पूजा और दिवाली अच्छी तरह से सेलिब्रेट कर सकें. ऐसे में कहा जा रहा है कि सरकार इस साल गन्ने के समर्थन मूल्य में 30 से 35 रुपये का इजाफा कर सकती है. 🌱उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य है. यहां पर करीब 45 लाख किसान गन्ने की खेती करते हैं. यानी गन्ने की फसल से यूपी में 45 लाख किसानों के घर का चूल्हा जलता है. अगर राज्य सरकार गन्ने के रेट में बढ़ोतरी करती है, तो प्रदेश के 45 लाख किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा. 🌱स्त्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।
13
2
अन्य लेख