समाचारAgrostar
गन्ना रेट 10 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा!
🌱 केंद्र सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य(FRP) बढ़ाने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गन्ने पर एफआरपी 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दी गई है. कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) पहले ही सरकार को इसकी सिफारिश कर चुका था. अब कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार ने इसपर मंजूरी भी दे दी है.
🌱पिछले 9 सालों में गन्ने के रेट में 105 रुपये की बढ़ोतरी:-
सरकार द्वारा बढ़ाई गई MSP नए गन्ना सत्र से लागू होगी. इस सत्र की शुरुआत एक अक्टूबर 2023 से हो. जो 30 सितंबर 2024 तक होगा. साल 2021 में गन्ने की MSP में 5 रुपये की वृद्धि कर 290 रुपये कर दिया गया था. 2022 में इसमें 15 रुपये का इजाफा करके 305 रुपय... किया गया था. अब 10 रुपये की बढ़ोतरी से नए सत्र में गन्ने की FRP 315 रुपये हो जाएगी.
🌱बता दें कि साल 2013 और 2014 के सीजन में गन्ने की 2013-14 की तो गन्ने का एफआरपी सिर्फ 210 रुपये प्रति क्विंटल था. 9 सालों में गन्ने की FRP में कुल 105 रुपये की प्रति क्विंटल रुपये की बढ़ोतरी हुई. इसके अलावा 2013-14..में गन्ने की खरीदारी तकरीबन 57 हजार 104 करोड़ रुपये की हुई थी. वहीं, 2022-23 में कुल 1 लाख 13 हजार करोड़ रुपये की खरीदारी हुई.
🌱कुछ राज्यों में सरकार द्वारा तय की गए गन्ने की एमएसपी से ज्यादा रेट क्यों?
एफआरपी वह न्यूनतम दाम होता है जिस पर चीनी मिलों को किसानों से गन्ना खरीदना. होता है. सरकार गन्ना (नियंत्रण) आदेश, 1966 के तहत एफआरपी तय करती है. हालांकि, कुछ सूबों में गन्ने की खरीदारी सरकार द्वारा तय की गई कीमत से ज्यादा भी ज्यादा होगी. दरअसल, कुछ सूबों में स्टेट एडवायजरी प्राइस (एसएपी) लागू होता है. ये प्रदेश अपने स्तर पर गन्ने की कीमतें तय करते हैं. उत्तर प्रदेश,पंजाब और हरियाणा उन्हीं राज्यों में शामिल हैं. पंजाब में इस वक्त गन्ने का दाम 380 रुपये प्रति क्विंटल है. हरियाणा में 372 और उत्तर प्रदेश में 350 रुपये क्विंटल का भाव है.
👉स्रोत- Agrostar
🌱किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!