AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गन्ना को सहारा देना
आज का सुझावएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
गन्ना को सहारा देना
गन्नों को गिरने से बचाने के लिए उनके तनों को मिलाकर पत्तियों की सहायता से बांध दिया जाता है जिसे सहारा देना कहते है। परंपरागत विधि में या तो गन्नो को प्रत्येक कतार में बांधा जाता है अथवा दो कतार के गन्नो को आपस में बांध दिया जाता है। एसएसआई विधि में खेत में एक तरफ लकड़ी के खंबे गाड़ दिये जाते है, जिनके सहारे पौधों को बांधा जाता है। मुख्य रूप से मध्यम स्तर की सूखी या गैर उपयोगी पत्तियों को मिलाकर तनों को आपस में बांध दिया जाता है, जिससे उनके गिरने कि सम्भावना नही रहती है।
स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
26
1
अन्य लेख