AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गन्ना की फसल में दीमक का नियंत्रण
आज का सुझावएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
गन्ना की फसल में दीमक का नियंत्रण
खड़ी फसल या बोये गये गन्ने के दोनो सिरों से घुस कर अन्दर का मुलायम भाग खाकर दीमक गन्ना को नुकसान पहुँचता है। ग्रसित पौधों की बाहरी पत्तियां पहले सूखती है तथा बाद में पूरा गन्ना नष्ट हो जाता है। ऐसे पौधों से दुर्गन्ध नही आती तथा पौधा आसानी से खिचने पर मिट्टी से उखड आता है। इसके नियंत्रण के लिए कार्टैप हाइड्रोक्लोराइड 75.00% एसजी @ 240 ग्राम को मिट्टी या खाद के साथ मिलाकर प्रति एकड़ जमीन के माध्यम से दें।
स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस_x000D_ यहां दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगे तो, लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें।
37
0
अन्य लेख