योजना और सब्सिडीAgroStar
खेत सुरक्षा योजना का उठायें लाभ!
▩यूपी सरकार के द्वारा शुरू की गई लिए मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के तहत राज्य के छोटे किसानों को उनके खेत की फसल को सुरक्षित रखने के लिए बंपर सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवा रही है.
▩'मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना' के तहत किसानों को खेत की फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए सोलर फेंसिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. सरकार की यह योजना सिर्फ उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए ही है.
▩मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के लाभ:-
इस योजना के तहत छोटे, लघु और सीमांत किसानों को लाभ प्राप्त होगा. किसानों को इस योजना से फसलों को जानवरों से बचाने के लिए केवल 12 वोल्ट करंट लगने वाली सौर इलेक्ट्रिक बाड़ लगाने में मदद प्राप्त होगी. मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना की मदद से किसान अपनी फसल को नीलगाय, बंदर, सूअर/जंगली सूअर आदि से बचा सकते हैं.
▩मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना में मिलेगा इतना अनुदान:-
राज्य सरकार की मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को प्रति हेक्टेयर इलेक्ट्रिक सोलर फेंसिंग तारबाड़ लगाने के लिए लागत का करीब 60 प्रतिशत या फिर 1.43 लाख रुपये तक अनुदान देगी.
▩मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के लिए पात्रता:-
उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए.
प्रदेश का लघु एवं सीमांत किसान होना चाहिए.
इसके अलावा आवेदक के किसानों के नाम खेत होना चाहिए.
आधार कार्ड बैंक से लिंक होना अनिवार्य होना चाहिए.
▩योजना के लिए जरूरी कागजात:-
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
जमीन के दस्तावेज
बैंक खाता विवरण
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
▩मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना में ऐसे करें आवेदन:-
अगर आप भी सरकार की मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि यूपी सरकार ने फिलहाल इस योजना को बुंदेलखंड क्षेत्र में लागू किया था. लेकिन अभी तक इस योजना को पूरे राज्य में नहीं शुरू किया गया है. अनुमान है कि चुनाव के बाद इस योजना को राज्य में लागू किया जा सकता है.
👉स्त्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।