AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कृषि यांत्रिकरण Bihar Agricultural University Sabour
खेत को फटाफट समतल करें लेजर लैंड लेवेलर से!
👉🏻इसका मुख्य काम खेतो की मिट्टी को समतल करना है। इसके साथ ही निर्माण स्थल समतल करना, सड़क और ड्रेनेज लेवलिंग करना है। अगर मिट्टी की सतह एक सामान नही है, तो बोने वाली फसलों के बीज एक सामान खेत में नहीं पहुंचते है तथा सही तरीके से पानी न दे पाते है। जिसके कारण उपज पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ जाता है। इसी को देखते हुये कंपनी ने लेजर लेवलर को बनाया जो वांछित ढलान को कुछ हद तक के क्षेत्रो को समतल करती है। लेजर लेवलर ऊंची जगह से मिट्टी को खींचकर नीचे वाली जगह पर ले जाकर क्षेत्र को समतल बनता है और इसके साथ ही मिट्टी की उपज की क्षमता भी बढ़ जाती है। इसकी पूरी जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक देखें। स्रोत:- Bihar Agricultural University Sabour , 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍🏻 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
8
0