AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खेतो में पड़ेगा ६३० करोड़ रुपये का सोयाबीन का बीज!
समाचारpatrika.com
खेतो में पड़ेगा ६३० करोड़ रुपये का सोयाबीन का बीज!
मानसून के आगाज के साथ खरीफ की बुवाई की तैयारी शुरू हो गयी है.अच्छी बारिश होते ही किसान सोयाबीन की बोवाई शुरू करेंगे लेकिन किसानो को अनुदानित दरपे प्रमाणित बीज नहीं मिल रहा है! इस कारण बाजार से ही मेहेंगी दर पे बीज खरीदने पे विवस होना पर रहा है! 👉उधर, सरकार ने भी बीज की सब्सिडी जारी करने पे भरी कंजूसी बरती है.! अनुदान का कोटा कम जारी होने के कारण इस बार काफी कम किसानो को अनुदानित दर पे प्रमाणित बीज उपलब्ध हो पाएगा! 👉बाजार मूलय के हिसाब से ६३० करोड़ का सोयाबीन बीज खेतो में डाला जाएगा! 👉राजस्थान राज्य बीज निगम ने ही बीज की बिक्री दर ९५०० रुपये प्रति क्विंटल रखी है! बाजार में भी ९००० से १०००० रुपये प्रति क्विंटल बीज उपलब्ध हो रहा है! 👉कृषि विभाग का दावा है की बीज की कोई किल्लत नहीं है! केवल महंगे दर पे खरीदना होगा! सोयाबीन बोवाई के लिए २० जून से १५ जुलाई का समय उपयुक्त माना गया है. 👉बीज मेहेंगा होने के कारण किसान भी बोवाई के लिए अच्छी बारिश होने का इंतजार कर रहे है, हलकी बारिश से बोवाई में किसानो को नुक्सान हो सकता है. स्रोत:- patrika 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। इस वीडियो में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍🏻 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
6
3