AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खेती से जुड़े बिजनेस से आप कमा से हैं अच्छी कमाई!
बिज़नेस आईडियाSRB Post
खेती से जुड़े बिजनेस से आप कमा से हैं अच्छी कमाई!
👉 अगर आप भी खेती से जुड़े हैं और खेती के बारे में जानकारी रखते हैं और इसी में अपना कोई नया बिजनेश शुरू करना चाह रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ खेती से जुड़ी बिजनेस आइिडया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे जुड़ने के बाद आप अच्छी कमाई कर सकते हैं ! खास बात ये है कि इन बिजनेस आइडियाज को आप कम निवेश में शुरू कर सकत हैं और धीरे-धीरे उन बिजनेस को बड़े स्तर पर लेजा सकते हैं ! बीज उत्पादन और विपरण - 👉 बीज उत्पादन और विपरण भी एक बहुत ही अच्छा कृषि व्यवसाय विचार है क्यों की इसमें आप को किसी तरह की ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है ! अगर आप एक किसान है तो आप को अच्छे बीज की परख होती है ! बस इसी ज्ञान का इस्तेमाल कर आप इस बिजनेस को शुरू करना है ! फसल में से अच्छे बीजो का छान कर उसको सरक्षित कर के अच्छा दाम पाया जा सकता है ! आटा पिसाई और पैकिंग यूनिट- 👉 अगर देखा जाए तो शहरों के ज्यादातर लोग बंद पैकेट का आटा ही खाना पसंद करते है ! वहीं अगर पुराने समय से ही पैकिंग आटे की खपत की बात की जाए तो ये बहुत अच्छी है, तो ये भी एक बहुत बढ़िया खेती से जुड़ा बिजनेस आइडिया है, जिसके जरिए आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि किसानों के पास गेहूं तो रहता ही है बाकि के लिए उन्हें एक अच्छी क़्वालिटी की गेहूं पीसने वाली मशीन और पैकिंग मटेरियल लाना पड़ेगा और हो गया आप का बिजनेस शुरू कर सकते हैं ! मधुमक्खी पालन- 👉 मधुमक्खी पालना के क्षेत्र में अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आप की सोच बिलकुल सही है ! जैसा की आप सभी जानते हैं कि सहद एक बहुत ही अच्छी ओषधि है जिसे कई तरह की दवाइयों और आयुर्वेद जड़ी बूटियों के साथ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल में ले जाती है जिस से इसकी मांग हमेशा दुनिया स्तर पर बानी रहती है ! इसकी करसि के लिए आप को कुछ उपकरण की जरुरत पड़ती है जिस पर सरकार सब्सिडी भी देती है, जिस से आप अपने बिजनेस को बड़ा सके ! किराना शॉपिंग पोर्टल- 👉 प्रौद्योगिकी और ई-कॉमर्स के आविष्कार के साथ, लोगों को दिन-प्रतिदिन किराने का सामान खरीदने में घंटों खर्च करना बहुत बेकार लगता है। लोग किराने का सामान अपने दरवाजे पर पहुंचाने का आदेश देना पसंद करते हैं। आप ई-शॉपिंग पोर्टल शुरू कर सकते हैं और उद्यमी बन सकते हैं। ट्री फार्म- 👉 ट्री फार्म पेड़ उगाते हैं और उन्हें बेचकर पैसा कमाते हैं। इस व्यवसाय में पैसा कमाने की प्रतीक्षा अवधि काफी अधिक होती है क्योंकि पेड़ों को उगाने में काफी समय लगता है। यह शुरू करने के लिए सबसे अच्छे छोटे कृषि व्यवसाय विचारों में से एक है। इसके लिए कुछ रखरखाव लागत की आवश्यकता हो सकती है। जैविक खाद उत्पादन- 👉 वर्मीकम्पोस्ट या जैविक खाद का उत्पादन एक घरेलू व्यवसाय बन गया है। इसके लिए अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं होती है और उत्पादन प्रक्रिया की थोड़ी जानकारी के साथ बिज़नेस आरंभ करना बहुत आसान है। उर्वरक वितरण का व्यवसाय- 👉 यह बिज़नेस उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो छोटे शहरों या ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं। इस व्यवसाय में आपको बड़े शहरों से उर्वरक खरीदकर ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराने की आवश्यकता होती है। यह छोटे शहरों में शुरू करने के लिए भारत में सबसे अच्छे छोटे कृषि व्यवसाय विचारों में से एक हो सकता है। स्त्रोत:- SRB Post 👉 प्रिय किसान भाइयों गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
28
0