AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खेती के लिए 7 लाख रुपए से कम में टॉप 10 ट्रैक्टर!
कृषि यांत्रिकरणAgrostar
खेती के लिए 7 लाख रुपए से कम में टॉप 10 ट्रैक्टर!
🚜ट्रैक्टर किसान भाइयों का सबसे पसंदीदा कृषि यंत्रों (agricultural machinery) में से एक है. आज के आधुनिक समय में ट्रैक्टर एक ऐसा कृषि उपकरण है, जिसकी सहायता से करीब 90 प्रतिशत तक खेती के कामों को सरलता से किया जा सकता है. आपको बता दें कि, हमारे देश में कई कंपनियां ट्रैक्टरों का निर्माण करती है. जो किसानों की जरूरतों के हिसाब से ट्रैक्टरों की तैयार करती है। 🚜अगर आप भी खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदना का विचार कर रहे हैं. वो भी अपने बजट के मुताबिक, तो यह लेख आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है। 🚜आज हम आपको इस लेख में लंबे समय तक चलने वाले बेहतरीन मॉडल के ट्रैक्टरों के बारे में विस्तार से बताएंगे. जिनकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग 7 लाख रूपए से कम होगी. भारत में किसानों के बजट के अनुसार वैसे तो कई बेहतरीन ट्रैक्टर (best tractor) है. लेकिन सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर मॉडलों में आज हम ऐसे 10 बेहतरीन ट्रैक्टर लेकर आए हैं. इन ट्रैक्टरों की कीमत में अलग-अलग राज्यों में थोड़ी बहुत अंतर देखने को मिल सकता है। स्वराज 744 एफई - 🚜स्वराज ट्रैक्टरों पर देश के किसानों को सबसे ज्यादा भरोसा होता है. ज्यादातर किसान इसी कंपनी के ट्रैक्टरों को खरीदना पसंद करते हैं. यह कंपनी किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने सभी ट्रैक्टरों को अधुनिक तरीके से तैयार करती है. अगर हम बात करें स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर (Swaraj 744 FE Tractor) की तो यह किसान भाइयों के लिए बेहद ही किफायती है. क्योंकि बाजार में इसकी कीमत लगभग 6.90 लाख से 7.40 लाख रुपये तक है। स्वराज 735 एफई - 🚜स्वराज का यह ट्रैक्टर दिखने में बहुत ही आकर्षक है. स्वराज का यह ट्रैक्टर खेतों के कार्य में अच्छा माइलेज देता है. किसानों सुविधा के लिए इसमें 1800 आरपीएम और 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट भी दिए गए है. इसमें ड्यूल क्लच के साथ सिंगल डाई डिस्क फ्रिक्शन प्लेट भी मौजूद है. इस ट्रैक्टर में 40 HP और ड्राई डिस्क ब्रेक के साथ आपको दिया जाता है. कंपनी अपने इस मॉडल के ट्रैक्टर पर 2000 घंटे या 2 साल तक की वारंटी देती है. किसानों के लिए इस ट्रैक्टर में अतिरिक्त फीचर्स भी दिए है. जिसमें उच्च ईंधन दक्षता, मोबाइल चार्जर, पार्किंग ब्रेक आदि कई सुविधाएं दी गई है. बाजार में स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर 5.28 से लेकर 6.20 लाख रूपए तक उपलब्ध हैं। महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस - 🚜जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि, महिंद्रा देश ही नहीं विदेश में भी ट्रैक्टर बनाने के लिए अग्रणी कंपनी है. महिंद्रा के सभी ट्रैक्टर किसानों के लिए बहुत किफायती होते है. इसलिए महिंद्रा कंपनी अपने ट्रैक्टरों का निर्यात बहुत करती है. यह कंपनी मिनी ट्रैक्टर (mini tractor) से लेकर बड़े ट्रैक्टरों तक का निर्यात देश-विदेश में करती है। महिंद्रा 275 डीआई टी यू - 🚜महिंद्रा 275 डीआई टी यू कृषि से संबंधित बड़े से बड़े कार्यों को सरलता से कर देता है. महिंद्रा का यह ट्रैक्टर 39 HP का बेहतरीन ट्रैक्टर है. इसमें 2048 सीसी का इंजन और इंजन रेटेड आरपीएम 2100 है. इसके अलावा इसमें 3 सिलेंडर भी दिए गए है. किसानों के लिए महिंद्रा 275 डीआई टी यू बहुत ही सस्ता है. बाजार में यह 5.60 लाख से लेकर 5.80 लाख रुपए तक किसान खरीद सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, महिंद्रा ट्रैक्टर किसानों को आसानी से मिल जाते हैं। पॉवरट्रैक यूरो 50 - 🚜पॉवरट्रैक यूरो 50 में 3 सिलेंडर और 2761 सीसी का इंजन दिए गए हैं. यह ट्रैक्टर 2200 इंजन रेटेड आरपीएम देता है. इसके अलावा इसमें डुअल और सिंगल क्लच भी मौजूद है. किसान इस ट्रैक्टर को सबसे अधिक इसलिए पसंद करते हैं. क्योंकि यह सरलता से 2200 किलोग्राम तक का भार आसानी से उठा सकते हैं. किसानों की सुरक्षा के लिए इसमें टूल टॉप लिंक, कैनोपी, हुक, बंपर, ड्रॉबर आदि उपकरण दिए गए है. बाजार में पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर की कीमत लगभग 6.90 से 7.25 लाख रुपए तक है। महिंद्रा 475 डीआई - 🚜ज्यादातर किसान इस ट्रैक्टर को अपनी आय को दुगना करने के लिए खरीदते हैं. बाजार में महिंद्रा 475 डीआई ट्रैक्टर की कीमत लगभग 6.30 लाख से 6.60 लाख रुपये तक है। न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स 🚜यह ट्रैक्टर किसान भाइयों का सबसे पसंदीदा ट्रैक्टरों में से एक है. क्योंकि यह आधुनिक कृषि कार्यों को कम लागत के साथ शीघ्रता से करता है. न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स में 3 सिलेंडर और 3500 सीसी का इंजन के साथ 2000 RPM उत्पन्न करता है. इसके अलावा यह ट्रैक्टर 1500 किलोग्राम की हाइड्रोलिक आसानी से उठा सकता है. कंपनी अपनी इस मॉडल के ट्रैक्टर पर 6000 घंटे या 6 साल की वारंटी देती है। जॉन डियर 5105 - 🚜जॉन डियर का यह ट्रैक्टर नए आधुनिक श्रेणी का ट्रैक्टर है. यह खेती के सभी कार्यों को कम समय के साथ आसानी से खत्म कर देता है. यह ट्रैक्टर 2100 इंजन रेटेड आरपीएम और 2 व्हील ड्राइव / 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट भी दिए गए हैं. इसमें ईंधन टैंक की क्षमता 60 लीटर और इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलोग्राम तक है. लंबे समय तक खेत के कार्य करने के लिए इसमें कूलेंट कूलिंग सिस्टम और एक ड्राइ टाइप ड्यूल एलिमेंट एयर फिल्टर दिए गए है और साथ ही इसमें सुरक्षा का भी बहुत ध्यान रखा गया है. इसी कारण से इस ट्रैक्टर में अंडरवुड एग्जास्ट मफलर, वाटर सेपरेटर, मेटल फेस सील और रियर ऑयल एक्सल भी मौजूद है. किसान भाइयों के लिए यह बेहद किफायती है. बाजार में जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की कीमत लगभग 6.05 से 6.25 लाख रुपये तक है। महिंद्रा 575 डीआई - 🚜महिंद्रा 575 डीआई एक 45 HP का बेहतरीन ट्रैक्टर है. इसमें 4 सिलेंडर और 2730 सीसी का इंजन दिया गया है. इसके अलावा इसमें 1900 RPM के साथ 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट भी दिए गए है. यह 1600 किलोग्राम तक के सामान को सरलता से उठा सकता है. इसमें कई और अच्छे फीचर्स भी मौजूद है. जिससे किसान भी खेती बाड़ी के सभी कार्यों को मिनटों में कर सके. भारतीय बाजार में महिंद्रा 575 डीआई ट्रैक्टर की कीमत लगभग 6.65 लाख से 6.95 लाख रुपये तक है। स्त्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
6
0
अन्य लेख