AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खुशख़बरी! इसरो में निकलीं शानदार भर्तियां, जानें योग्यता व आवेदन प्रक्रिया!
नौकरीलाइव हिंदुस्तान
खुशख़बरी! इसरो में निकलीं शानदार भर्तियां, जानें योग्यता व आवेदन प्रक्रिया!
👉🏻 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अंतर्गत विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर ने फायरमैन ए, फार्मासिस्ट ए और लैब तकनीशियन ए के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट vssc.gov.in या isro.gov.in पर जाकर 05 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। पद, वैकेंसी व योग्यता ब्योरा इस प्रकार है - फार्मासिस्ट - 03 पद 10वीं पास एवं फार्सेसी में डिप्लोमा आयु सीमा - न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल । फायरमैन- 08 पद - 10वीं पास । पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 165 सेमी और महिला उम्मीदवार की लंबाई 155 सेमी होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवार का सीना 81 से 86 सेमी होनी चाहिए। आयु सीमा - न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल । लैब टेक्नीशियन- 02 10वीं पास और डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा - न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल । तीनों पदों के लिए आयु सीमा में छूट - एससी, एसटी का आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। चयन - फार्मासिस्ट व लैब टेक्नीशियन पद के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी और फिर स्किल टेस्ट। फायरमैन पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा व लिखित परीक्षा होगी। स्रोत:- लाइव हिंदुस्तान, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद! 👉🏻 इसकी विस्तृत जानकारी जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://rmt.vssc.gov.in/RMT315/advt315.html
35
2