AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खुशखबरी! 60 से अधिक उम्र वालों को हर माह मिलेंगे ₹3000 !
समाचारAgrostar
खुशखबरी! 60 से अधिक उम्र वालों को हर माह मिलेंगे ₹3000 !
👉नमस्कार किसान भाइयों हम सभी के परिवार या जानने वालों में कोई ना कोई ऐसा शख्स जरुर होता है जो सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद पेंशन का लाभ उठा रहा होता है। हर किसी को अपने आने वाले भविष्य के लिए बचत करना चाहिए। एक आम आदमी एक साथ ज्यादा पैसे इकट्ठा नहीं कर सकता। लेकिन अपने भविष्य के लिए अभी से ही छोटी छोटी बचत करके अपने बुढ़ापे के लिए हम फंड का उपाय कर जरुर सकते है। 👉सरकार समय समय पर हर वर्ग के लोगों के लिए कोई ना कोइ स्कीम लाती रहती है। आज अपको हम एक ऐसी ही स्कीम की बारे में बतायेंगे, जिसमें हर महीने कुछ पैसा जमा करके आप बुढ़ापे में पेंशन हासिल कर सकते हैं। यदि आप इस योजना के तहत 2 रुपए रोजाना निवेश करते है भविष्य में आपको 36,000 रुपए पेंशन मिलेगी। 👉मोदी सरकार के इस खास योजना का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना है जिसमें छोटे व्यापारी या मजदूर महज़ 2 रुपए जमा करके 36 हजार रुपए तक पेंशन का लाभ उठा सकते है। यदि आप रोज़ाना मात्र 2 रुपए का भी बचत करते है तो महिने में यह राशि 60 रुपए होगी। प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना के तहत प्रत्येक महिने आपको 55 रुपए की किस्त जमा करनी होती है। वहीं अगर आप 18 वर्ष की उम्र के आसपास के है तो हर दिन 2 रुपए से भी कम की बचत करके आप सालाना 36,000 रुपए की पेंशन का लाभ लें सकते है। इसके अलावा अगर आप 30 से 40 वर्ष के बीच के भी है तो भी आप इसका लाभ उठा सकते हैं। लेकिन यहां रकम थोड़ी ज्यादा भरनी होगी। 👉अब मान लीजिए आप 40 साल की उम्र से इस स्कीम में निवेश करना शुरू करते हैं तो हर महीने आपको 200 रुपए जमा करने होंगे। फिर जब आपकी उम्र 60 साल की हो जाएगी, तब आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा। हर महिने आपको 3000 रुपए यानी 36,000 रुपए सलाना पेंशन मिलेगी। सरकार की इस पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए आपके पास अपने खुद का बैंक अकाउंट होना जरूरी है। वहीं प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के लाभ उठाने के लिए आपकी आयु 18 साल से 40 साल तक होना चाहिए। 👉इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए – बचत या जनधन बैंक खाते की पासबुक – मोबाइल नंबर – अपना आधार कार्ड। आपको इस योजना के लाभ के लिए कॉमन सर्विस सेंटर से पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद सीएसी सेंटर से आधार कार्ड के साथ मजदूर या छोटे व्यापारी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के लिए वेब पोर्टल बना रखा है। आप सरकार के इस योजना के डिटेल्स वेब पोर्टल से ले सकते है। 👉स्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
24
0
अन्य लेख