कृषि यांत्रिकरणनवभारत टाइम्स
खुशखबरी ! सरकार के फैसले का असर, 38,000 रुपये तक सस्ते हुए स्कूटर!
👉🏻Okinawa Autotech के स्कूटर्स की कीमत में भारी कमी आई है। सरकार की FAME II इंसेंटिव पॉलिसी और गुजरात सरकार के इंसेटिव के चलते स्कूटर्स की कीमत में कटौती की गई है।
कौन सा स्कूटर हुआ कितना सस्ता:-
👉🏻Okina Praise Pro स्कूटर अब 84,795 की जगह 57,848 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं Okina Ridge+ स्कूटर 24,609 रुपये तक सस्ता हो गया है। अब इसे 44,391 रुपये में खरीदा जा सकता है। Okina iPraise+ की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती की गई है। यह स्कूटर अब 79,708 रुपये में आप खरीद सकते हैं। पहले इसकी कीमत 1,17,600 रुपये थी।
Okinawa iPraise+ कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर:-
👉🏻Okinawa iPraise+ कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें 160 से 180 किलोमीटर का रेंज मिलता है। यानी, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 160-180 किलोमीटर तक बिना रुके चलता है। चार्जिंग की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 100 फीसदी तक चार्ज होने में 2-3 घंटे का समय लेता है।
स्रोत:- Navbharat Times,
👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!