AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खुशखबरी: सरकार का बड़ा फैसला, टोल टैक्स से मिल गई मुक्ति!
समाचारAgrostar
खुशखबरी: सरकार का बड़ा फैसला, टोल टैक्स से मिल गई मुक्ति!
👉🏻कार मालिकों के लिए अच्छी खबर है। वाहन चलाने से पहले सड़क पर लगने वाले टोल टैक्स को लेकर हर कोई चिंतित है। ऐसे में उन्होंने टोल बूथ से बचने की पूरी कोशिश की. इसके लिए बहुत से लोग 10 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ता हैं। 👉🏻समय बचाने वाले सीधे टोल रूट पर जाना पसंद करते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि निजी कार का टोल माफ कर दिया जाए। राजस्थान सरकार ने यह फैसला लेते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. राजस्थान में टोल कमर्शियल वाहनों से ही वसूला जाता है। अभी फिर से टोल टैक्स शुरू हो गया। 👉🏻रायसेन कस्बे से राहतगढ़ सागर होते हुए गैरतगंज-बेगमगंज होते हुए 101 किलोमीटर लंबे मार्ग पर वाणिज्यिक वाहनों से ही टोल वसूला जाएगा. एमपीआरडीसी ने टेंडर तैयार कर जारी कर दिए हैं। एमपीआरडीसी के डीएम एमएच रिजवी ने बताया कि पहले चारों पहियों से टोल वसूलने का निर्णय लिया गया था. अब सरकार के निर्देश पर अब सिर्फ कमर्शियलवाहनों को टोल टैक्स देना पड़ेगा 👉🏻पिछले माह हुई कैबिनेट की बैठक में इस रास्ते पर कार, जीप और यात्री बसों समेत निजी वाहनों को टोल टैक्स से छूट देने का फैसला किया गया था. इसके बाद नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बताया जा रहा है कि अगले महीने तक टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद रूट के तीनों टोल ब्लॉक शुरू हो जाएंगे। 👉🏻गौरतलब है कि एमपीआरडीसी ने तीन महीने पहले उस सड़क पर डामर का काम किया था। राशि की वसूली के लिए टोल वसूलने का निर्णय लिया गया है। उन्हें टोल टैक्स नहीं देना होगा। वहीं आपको बता दें कि सरकार की ओर से कुछ विभाग भी बनाए गए हैं। 👉🏻इसमें शामिल लोगों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ता है। पहले इस श्रेणी में 9 लोग शामिल थे, अब इसे बढ़ाकर 25 कर दिया गया है। इसमें सरकारी कर्मचारियों से लेकर लाशों तक के वाहन शामिल हैं, जिन पर टोल टैक्स नहीं देना पड़ता है। स्त्रोत:- Agrostar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
9
1
अन्य लेख