AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खुशखबरी ,ज्यादा कीमत पर खाद नहीं बेच पाएंगे दुकानदार!
समाचारAgrostar
खुशखबरी ,ज्यादा कीमत पर खाद नहीं बेच पाएंगे दुकानदार!
👉नमस्कार किसान भाइयों किसानों के लिए खुशखबरी , ज्यादा कीमत पर खाद नहीं बेच पाएंगे दुकानदार , 1 फोन कॉल पर होगा Lisence सस्पेंड खाद की इस कालाबजारी से परेशान होकर किसानों ने इसकी शिकायत कृषि विभाग तक पहुंचा दी है । जिसके चलते विभाग ने इस पर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है । 👉सरकार किसानों की मदद करने के लिए कुछ न कुछ करती रहती है । ताकि खेती के लिए किसानों को मुसीबतों का सामना न करना पड़े । खरीफ फसलों का सीजन चल रहा है । किसान खरीफ फसलों की बुवाई की तैयारी कर रहे हैं । कुछ किसानों को फसल के लिए खाद की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे में दुकानदार किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें ज्यादा कीमत पर खाद देते हैं । लेकिन अब ऐसा नहीं होगा ... 👉 आपको बता दें कि महाराष्ट्र के कई खाद दुकानदार सरकार द्वारा तय किए गए दाम से अधिक DAP खाद व अन्य उर्वरकों को अधिक कीमत पर बेच रहे हैं । खाद की इस कालाबजारी से परेशान होकर किसानों ने इसकी शिकायत कृषि विभाग तक पहुंचा दी है । जिसके चलते विभाग ने इस पर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है । 👉 दरअसल विभाग का कहना है कि अगर कोई दुकानदार MRP से अधिक कीमत पर उर्वरक बेचेगा , तो वह दुकानदार अपने नुकसान के लिए तैयार रहे । एक फोन कॉल से होनी शिकायत कृषि विभाग ने खाद की अधिक कीमत वसूलने को लेकर कहा है कि अगर किसी भी किसान भाई से कोई दुकानदार खाद की अधिक कीमत लेता है , तो आप उसकी शिकायत अब बस एक फोन से भी कर सकते है । 👉 आरोपी होने पर विक्रेता के दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा । अब बस आपको किसान कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर ( 9823915234 ) पर एक कॉल करना होगा । इस कॉल पर आपको खाद का नाम , MRP और साथ ही खाद खरीद की रसीद की जानकारी देनी होगी । सबूत के तौर पर आप उसे अपने पास रखें , ताकि उस दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की जा सके । ये ही नहीं किसान ईमेल dsaojalna@gmail.com के माध्यम भी अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते है । स्रोत:-Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
22
11
अन्य लेख