AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खुशखबरी! ग्रामीण उजाला योजना के तहत 10-10 रुपये प्रति बल्ब की रेट पर ले सकेंगे एलईडी बल्ब!
कृषि वार्ताAgrostar
खुशखबरी! ग्रामीण उजाला योजना के तहत 10-10 रुपये प्रति बल्ब की रेट पर ले सकेंगे एलईडी बल्ब!
👉🏻प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित देश के 5 शहरों के ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामीण उजाला योजना नाम से एक नई स्कीम शुरू होने जा रही है। खबरों के मुताबिक, इस योजना को सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएन्सी सर्विसेज लिमिटेड। अगले महीने से शुरू होगा इस योजना को एनर्जी एफिशिएंसी को गांवों में ले जाने और बिजली बिल में कमी के जरिये वहां रहने वाले लोगों की बचत बढ़ाने के मकसद से शुरू किया जा रहा है। 10-10 रुपये प्रति बल्ब की रेट पर ले सकेंगे LED Bulb 👉🏻खबरों के मुताबिक, ग्रामीण उजाला योजना को फेज वाइज लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत गांवों में रहने वाले प्रत्येक परिवार को 10-10 रुपये प्रति बल्ब की दर से तीन से चार टन बल्ब दिए जाएंगे। ग्रामीण उजाला योजना नाम से इस कार्यक्रम को जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह से शुरू किया जाएगा। इस योजना के तहत लगभग 15 से 20 करोड़ ग्रामीण परिवार के बीच 60 करोड़ रुपये की बांटने की योजना है। अप्रैल तक पूरे देश में लागू होगा ग्रामीण उजाला स्कीम 👉🏻गौरतलब है कि शुरू में इसे उत्तर प्रदेश के वाराणसी (प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र), बिहार के आरा, महाराष्ट्र के नागपुर, गुजरात के वडनगर और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में लागू किया जाएगा। इसके बाद आगामी तीन महीने यानी अप्रैल तक इस योजना को पूरे देश में लागू करने की योजना है। केंद्र या राज्यों से नहीं ली जाएगी 👉🏻ग्रामीण उजाला योजना से जहां लोगों की बिजली बिल के खर्च में कमी आएगी वहीं एक बेहतर जीवन को बढ़ावा मिलेगा। बढ़ने हीब्ब्स की मांग बढ़ने से निवेश भी बढ़ता है। खबरों के मुताबिक, इस कार्यक्रम के लिए केंद्र या राज्यों से कोई तय नहीं ली जाएगी और जो भी खर्च होगा, वह सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड स्वयं करेगी। स्रोत:- Agrostar, 8 Dec. 2020, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों यदि आपको दी गयी जानकारी उपयोगी लगी तो इसे लाइक👍करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।
54
0
अन्य लेख