AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खुशखबरी: केंद्र सरकार ने खाद कंपनियों को कीमत नहीं बढ़ाने का दिया आदेश!
कृषि वार्तालाइव हिन्दुस्तान
खुशखबरी: केंद्र सरकार ने खाद कंपनियों को कीमत नहीं बढ़ाने का दिया आदेश!
👉🏻केंद्र सरकार ने शुक्रवार को उर्वरक कंपनियों को निर्देश दिया कि गैर यूरिया खादों की जैसे डीएपी की कीमतों में इजाफा ना किया जाए और इन्हें पुरानी कीमतों पर बेचा जाए। इसके साथ ही सरकार ने 2021-22 के लिए फॉस्फैटिक और पोटासिक (पीएंडके) उर्वरकों के लिए पोषक-आधारित सब्सिडी में कोई बदलाव नहीं किया। 👉🏻अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी महंगाई के बाद कीमतों में की गई वृद्धि को वापस लेने के लिए गुरुवार को हाई लेवल मीटिंग में खाद कंपनियों को निर्देश भी जारी किया गया। गैर यूरिया खादों जैसे डीएपी, एमओपी और एनपीके की रिटेल कीमतें नियंत्रण मुक्त हैं और उत्पादक इनकी कीमतें तय करते हैं, जबकि सरकार सब्सिडी देती है। 👉🏻रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, ''भारत सरकार ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और उर्वरक कंपनियों को निर्देश दिया कि डीएपी, एमओपी और एनपीके की कीमतें ना बढ़ाई जाएं और कंपनियों ने इस पर सहमति जताई।'' उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी, एमओपी और एनपीके जैसे खाद पुरानी कीमतों पर मिलते रहेंगे। 👉🏻खेती तथा खेती संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी क्लिक ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 करें। स्रोत:- Live Hindustan, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
19
1
अन्य लेख