कृषि वार्ताAgrostar
खुशखबरी! किसानों को 50% अनुदान पर मिल रहा ट्रैक्टर और कृषि यंत्र, इस लिंक से करें आवेदन!
यह खबर किसानों को राहत देने वाली है। दरअसल सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन योजना के तहत उन्हें ट्रैक्टर समेत मानव चालित कृषि यंत्र खरीदने पर 40 से 50% सब्सिडी मिलेगा। यानी किसान सस्ते में ट्रैक्टर समेत अन्य कृषि यंत्र खरीद सकते हैं। हालांकि कृषि यंत्रों की खरीद करने के लिए इच्छुक किसानों को कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। गौरतलब है कि इस योजना का लाभ अनुसूचित व अन्य सभी जाति के किसानों को मिलेगा।
सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन योजना का उद्देश्य
सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति में बदलाव लाने के लिए ट्रैक्टर समेत अन्य कई कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने के लिए योजना तैयार की है। सरकार का मानना है कि किसान के पास कृषि के लिए पर्याप्त साधन होंगे तो इससे कृषि विकास दर को भी गति मिलेगी और आय में वृद्धि होगी।
50% सब्सिडी पर किसानों को मिलेगा ट्रैक्टर
सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन योजना के तहत ट्रैक्टर व कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुसूचित जाति, जनजाति, लघु व सीमांत किसान एवं महिला किसानों को 50% सब्सिडी दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य किसानों को 40% का अनुदान मिलेगा। इसमें किसान मानव चालित कृषि यंत्र खरीद सकते हैं। हालांकि किसानों को इसके लिए www.upagriculture.com पर ऑनलाइन रजिस्टेशन करना पड़ेगा।
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की खास बातें
योजना के तहत किसान किसी भी कंपनी का सिर्फ एक ट्रैक्टर खरीदा सकता है।
किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन दिया जाता है, इसके साथ में सब्सिडी भी दी जाती है।
किसान ऑनलाइन या नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
योजना का लाभ रजिस्ट्रेशन के बाद किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में दिया जाएगा।
योजना से जुड़ने वाले किसान अन्य किसी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना से लाभांवित नहीं होना चाहिए।
ट्रैक्टर समेत अन्य कृषि यंत्र खरीदने के लिए कैसे करें आवेदन
कृषि विभाग या नजदीकी जन सेवा केंद्र (सीएससी) में जाकर आवेदन फार्म लेना होगा।
आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद पूछी गई सभी जानकारी नाम, पता आदि भरकर, सभी दस्तावेज, आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर जन सेवा केंद्र आवेदक का आधार कार्ड।
जमीन के कागजात।
पहचान प्रमाण पत्र जैसे मतदाता पहचान कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस।
में जमा करना होगा।
आवेदन के लिए जरूरी हैं ये कागजात
किसान के पास अपने नाम कृषि योग्य भूमि
बैंक अकाउंट पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
अन्य महत्वपूर्ण लिंक
http://upagriculture.com:81/token/mainpage.aspx
http://www.upagriculture.com/Registration_Page.html
स्रोत - Agrostar, 14 अगस्त 2020,
यदि आपको दी गयी जानकारी उपयोगी लगी तो इसे लाइक करें और अपने किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।