AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खुशखबरी: किसानों को खाद पर 15 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी!
कृषि वार्ताTV 9 Hindi
खुशखबरी: किसानों को खाद पर 15 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी!
👉🏻केंद्र सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. खरीफ सीजन में लिए गए इस निर्णय से किसानों को काफी राहत मिलेगी. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में खाद पर 14 हजार 775 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी देने के फैसले को मंजूरी मिल गई है. इसमें से 9125 रुपए डीएपी पर सब्सिडी देने के लिए जारी किए गए हैं जबकि 5650 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आवंटन एनपीके फर्टिलाइजर के लिए किया गया है। 👉🏻सीएनबीसी आवाज की खबर के मुताबिक, बुधवार सुबह हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस फैसले पर मुहर लग गई. बता दें कि पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाद पर सब्सिडी बढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था. 20 मई को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी। एक बोरी डीएपी पर सब्सिडी 1200 रुपए:- 👉🏻इस फैसले के तहत डीएपी खाद पर सब्सिडी को 500 रुपए प्रति बैग से बढ़ाकर 1,200 प्रति बैग कर दिया गया है जो लगभग 140 प्रतिशत की वृद्धि है. इस प्रकार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीएपी की कीमतों में वृद्धि के बावजूद इसकी बिक्री 1,200 प्रति बैग के पुराने मूल्य जारी रखने का निर्णय लिया गया है. साथ ही केंद्र सरकार ने इस मद में मूल्य वृद्धि का सारा बोझ खुद उठाने का फैसला किया है. प्रति बैग सब्सिडी की राशि में इतनी अधिक एकमुश्त वृद्धि कभी नहीं की गई थी। 👉🏻सरकार खाद निर्माताओं/ आयातकों के माध्यम से किसानों को रियायती कीमतों पर यूरिया और पीएंडके खाद (डीएपी, एमओपी एवं एसएसपी सहित) उपलब्ध करा रही है. पीएंडके खाद पर सब्सिडी को एनबीएस योजना के तहत नियंत्रित किया जाता है जो 01.04.2010 से प्रभावी है. सरकार अपने किसान हितैषी दृष्टिकोण के अनुरूप किसानों को सस्ती कीमतों पर पीएंडके खादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उर्वरक कंपनियों को एनबीएस दरों के अनुसार सब्सिडी जारी की जाती है ताकि वे किसानों को सस्ती कीमत पर उर्वरक उपलब्ध करा सकें। 2400 रुपए बोरी हो गया था डीएपी का दाम:- 👉🏻पिछले कुछ महीनों के दौरान डीएपी एवं अन्य पीएंडके खाद के कच्चे माल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तैयार डीएपी आदि के दाम भी उसी अनुपात में बढ़े हैं. इस प्रकार एक बैग डीएपी की वास्तविक कीमत बढ़कर 2,400 रुपए हो गई है जिसे उर्वरक कंपनियां प्रति बैग 500 रुपये सब्सिडी के साथ 1,900 रुपए में बेच रही थीं. किसानों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े, इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया था. इस फैसले के कारण किसानों अब डीएपी की एक बोरी 1200 रुपए में ही मिल रही है। 👉🏻केंद्र सरकार रासायनिक खाद पर सब्सिडी के लिए हर साल लगभग 80,000 करोड़ रुपये खर्च करती है. डीएपी एवं अन्य सब्सिडीयुक्त पीएंडके खाद पर सब्सिडी में वृद्धि के साथ ही खरीफ सत्र 2021 के लिए 14,775 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍🏻 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
13
2
अन्य लेख