AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खुशखबरी - अब सिर्फ 633 रुपये में मिलेगा सिलेंडर!
समाचारAbp Live
खुशखबरी - अब सिर्फ 633 रुपये में मिलेगा सिलेंडर!
👉🏻अगर आप भी गैस सिलेंडर की बुकिंग करा रहे हैं या फिर नया कनेक्शन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपको सस्ते में एलपीजी सिलेंडर मिल सकता है! 👉🏻अब आपको सस्ते में एलपीजी सिलेंडर मिल सकता है. देश की सरकारी तेल कंपनी ग्राहकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन लेकर आई है, जिसमें आपको सस्ते में यानी सिर्फ 633 रुपये में गैस सिलेंडर मिल जाएगा! 👉🏻आपको बता दें इस समय देश में गैस सिलेंडर की कीमतें आसमान पर हैं. ऐसे में इंडेन आपको सिर्फ 633 रुपये में गैस सिलेंडर दे रही है. आइए आपको बातते हैं कैसे आप ये सिलेंडर ले सकते हैं! 633 रुपये में मिल जाएगा सिलेंडर- 👉🏻इंडेन अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए आपके लिए कंपोजिट सिलेंडर लेकर आई है. इस सिलेंडर को आप सिर्फ 633.5 रुपये में ले सकते हैं. इस सिलेंडर को आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपकी फैमिली छोटी है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है! मिलती है 10 किलो गैस- 👉🏻आपको बता दें कंपोजिट सिलेंडर वजन में हल्के होते हैं और इसमें आपको 10 किलो गैस मिलती है. इसी वजह से इन सिलेंडर की कीमत कम होती है. इस सिलेंडर की खासियत यह है कि ये पारदर्शी होते हैं! 14.2 किलो गैस वाले सिलेंडर की कीमत- 👉🏻आपको बता दें जनवरी महीने में भी 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये, कोलकाता में 926 रुपये, मुंबई में 899.5 रुपये और चेन्नई में 915.5 रुपये है! कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम- - दिल्ली - 1998.50 रुपये - कोलकाता - 2076 रुपये - मुंबई - 1948.50 रुपये - चेन्नई - 2131 रुपये स्त्रोत:- AbpLive 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
40
5
अन्य लेख