AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खुशखबरी: अब आप रोजाना 100 रुपये लगाकर बन सकते हैं करोड़पति!
कृषि वार्ताजी बिजनेस
खुशखबरी: अब आप रोजाना 100 रुपये लगाकर बन सकते हैं करोड़पति!
👉🏻महंगाई के इस समय में अगर कोई भी अपने परिवार के भविष्य को लेकर परेशान हैं तो अब आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरुरत नहीं है. आज हम आपको बताते हैं कि कैसे सिर्फ 100 रुपए बचाकर आप कुछ ही सालों में करोड़पति बन सकते हैं. देश में एक ओर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट ( FD ) पर ब्याज कम कर रहे हैं. तो ऐसे में बैंक की एफडी में पैसा लगाने से बेहतर है कि आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में पैसा लगाएं. म्यूचुअल फंड में निवेश (Investment) करने से आपको काफी अच्छा रिटर्न मिल सकता है. 👉🏻हर रोज करें 100 रुपए का निवेश:- अगर आप म्यूचुअल फंड की एसआईपी (SIP) में रोजाना सिर्फ 100 रुपए लगाते हैं तो एक महीने में आप 3000 या फिर 3100 रुपए का निवेश करते हैं। म्यूचुअल फंड कैल्कुलेटर के हिसाब से अगर आप आने वाले 30 सालों तक लगातार ऐसा करते हैं और तो औसतन 15 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से आपको 30 साल पूरा होने पर लगभग 20769839 रुपये मिलेंगे। इस पूरे पैसे में आपका निवेश सिर्फ 1080000 रुपये का होगा। 👉🏻500 रुपए का भी कर सकते हैं निवेश:- इसके अलावा म्यूचुअल फंड में आप अपनी सुविधा और इनकम के हिसाब से पैस लगा सकते हैं। अगर आप हर महीने 500 रुपए का निवेश करना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकते हैं .इसमें पैसा लगाने के लिए आपको जरुरी नहीं कि आप 5000 रुपए का निवेश ही करें। 👉🏻इन कंपनियों से ले सकते हैं प्लान:- हमारे देश में कई तरह की म्यूचुअल फंड स्कीम चल रही हैं. यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है कि आप किस फंड में पैसा लगाना चाहते हैं। आजकल कुछ म्यूचुल फंड अपने रिटर्न के कारण काफी लोकप्रिय हैं। इसमें फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड का नाम भी शामिल है। इसके अलावा आप एचडीएफसी, आईसीआईसीआई किसी भी कंपनी का प्लान ले सकते हैं। 👉🏻कम समय में होता है मोटा मुनाफा:- इसके आलावा SIP यानी सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट (systematic investment plan) प्लान में आपको कम्पाउंड इंट्रस्ट का भी फायदा मिलता है। यानी आपके पहले महीने का मुनाफा आपके मूलधन में जुड़ जाता है, जिससे आपका निवेश भी बढ़ता है। इसके साथ ही आपका फायदा भी। आप जितने लंबे समय तक इन प्लान में पैसा लगाएंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा इसलिए लॉ़न्ग टर्म इंवेस्टमेंट के हिसाब से यह प्लान काफी अच्छा है। स्रोत-जी बिजनेस, प्रिय किसान भाइयों यदि आपको दी गयी जानकारी उपयोगी लगी तो इसे लाइक👍करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।
46
7
अन्य लेख