समाचारAgrostar
खुलेंगे 600 से अधिक किसान समृद्धि केंद्र!
👉🏻प्रधानमंत्री सोमवार को रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत कुल 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (पीएमकेएसके) का उद्घाटन करेंगे. देश में 3.3 लाख से अधिक खुदरा उर्वरक दुकानों को चरणबद्ध तरीके से पीएमकेएसके में बदलने की योजना है. पीएमकेएसके किसानों की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करेगा और उर्वरक, बीज, उपकरण जैसे कृषि से जुड़ी चीजों की जानकारी देगा. साथ ही पीएमकेएसके केद्र से विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी और ब्लॉक, जिला स्तर पर खुलेंगे।
👉🏻पीएम कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय जन उर्वरक परियोजना के साथ एक राष्ट्र एक उर्वरक का भी शुभारंभ करेंगे साथ ही उर्वरक बाजार में मदद करने के लिए भारत यूरिया बैग लॉन्च करेंगे. गौरतलब है कि अब सरकार ने फैसला किया है कि किसी भी तरह के फर्टिलाइजर की बिक्री अब भारत ब्रांड के नाम से ही की जाएगी. वहीं पीएम कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी की भी शुरुआत करेंगे. कृषि से जुड़ी इस प्रदर्शनी 300 से अधिक खेती की तकनीकों पर आधारित स्टार्टअप भाग लेंगे।
स्त्रोत:- एग्रोस्टार
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!