सलाहकार लेखएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
खीरे के इस बीज से मिलेगी बम्पर पैदावार!
किसान भाइयों आज इस लेख के माध्यम से हम खीरे के नाज़िया हाइब्रिड बीज के बारे में पूरी जानकारी लेंगे।
👉🏻खीरे का नाज़िया बीज एफ1 प्रजाति की संकर किस्म है।
👉🏻इसमें एक समान आकर के फल लगते है।
👉🏻इसके फल खाने में स्वादिस्ट व मुलायम होते हैं।
👉🏻खीरे की यह किस्म उच्च उपज क्षमता वाली है।
👉🏻यह किस्म जल्दी तैयार होने वाली संकर किस्मों में से एक है।
👉🏻यह खरीफ एवं ज़ायद दोनों ऋतुओं में बुवाई के लिए अनुकूल होता है।
👉🏻इसकी बुवाई चौबाई या डिबलिंग विधि से की जाती है।
👉🏻इसके फलों का रंग आकर्षक होता है।
👉🏻इसकी बुवाई के लिए लाइन से लाइन की दूरी 4 फ़ीट तथा पौधे से पौधे की दूरी 1 फ़ीट रखना पर्याप्त होता है।
स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस,
👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!