खीरे की फसल में ऐसे करें पोषक तत्वों की पूर्ति!
सलाहकार लेखएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
खीरे की फसल में ऐसे करें पोषक तत्वों की पूर्ति!
👉किसान भाइयों खीरा महत्वपूर्ण फसल है। जिससे किसान भाइयों को अच्छा लाभ प्राप्त होता है। खीरे की फसल की बढ़वार व अच्छे विकास में पोषक तत्वों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसकी कमी के कारण पौधों में हरापन कम हो जाता है। पौधे का पूरी तरह से विकास नहीं होता है तथा पौधा छोटा रह जाता है तथा फूल फल भी कम लगते हैं। फलस्वरूप उत्पादन में गिरावट आ जाती है। इसके निवारण के लिए संतुलित मात्रा में मृदा परीक्षण के अनुसार खाद एवं उर्वरकों का प्रयोग करें। पौधों में सूक्ष्म एवं गौण पोषक तत्वों की पूर्ति हेतु फसल की वानस्पतिक विकास की अवस्था में पानी में घुलनशील उरवर्क N:P:K 19:19:19 @ 1 किग्रा० + सूक्ष्म पोषक तत्व @ 250 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में घोलकर फसल पर छिड़काव करें। यदि ड्रिप सिंचाई पद्धति उपलब्ध है तो पानी में घुलनशील उरवर्क N:P:K 19:19:19 @ 3 किग्रा० + सूक्ष्म पोषक तत्व @ 250 ग्राम प्रति एकड़ ड्रिप के माध्यम से दें। स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, 👉प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
6
1
अन्य लेख